UPPRPB UP Police bharti: यूपी पुलिस के इस विभाग में भर्ती की तैयारी, कांस्टेबल भर्ती का भी इंतजार
UPPRPB UP Police bharti: साइबर क्राइम के केसों को सख्ती से निपटने के लिए यूपी सरकार यूपी पुलिस के साइबर विंग में भर्ती करने वाली है। सरकार 373 खाली पड़े पदों पर भर्ती की तैयारी कर रही है।
UPPRPB UP Police bharti: साइबर क्राइम के केसों को सख्ती से निपटने के लिए यूपी सरकार यूपी पुलिस के साइबर विंग में भर्ती करने वाली है। सरकार 373 खाली पड़े पदों पर भर्ती की तैयारी कर रही है। वहीं लंबे समय से यूपी पुलिस में उम्मीदवार 35000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए भी इंतजार कर रहे हैं। दरअसल जनवरी में यूपी सरकार ने घोषणा की थी कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी व फायरमैन के 35,700 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा। इसका इंतजार उम्मीदवारों को है और वे बेसब्री से नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। वहीं साइबर विंग में 300 से अधिक पदों पर भर्ती की तैयारी यूपी पुलिस में चल रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट की एक खबर के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक रिव्यू मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस विभाग में खाली पदों को भरने के लिए एक ब्लू प्रिंट बनाया जाए। खाली पदों के ब्लू प्रिंट के बाद जल्द ही पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके अलावा साइबर विभाग को जल्द ही अपनी बिल्डिंग भी मिल जाएगी, जिससे कैसों की अच्छी मॉन्टरिंग हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।