UPPPS APS Recruitment 2023: अपर निजी सचिव भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ी, 328 पदों पर होगी भर्ती
UPPPS APS Bharti 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती में आवेदन करने से चूक गए या आवेदन शुल्क न जमा कराने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि अब...
UPPPS APS Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव (एपीएस) परीक्षा-2023 के आवेदन की अंतिम तिथि दो नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया है। सर्वर धीमा होने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) नहीं कर सके थे, जिसकी वजह से वे आवेदन से वंचित हो रहे थे। आयोग के अनुसचिव धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी के अनुसार सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों के समर्थन में वांछित अभिलेख और आवेदन पत्र की हार्डकॉपी आयोग में जमा करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है। यूपीपीएससी एपीएस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 16 सितंबर 2023 को जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। यूपीपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर 2023 से शुरू हुई थी। लेकिन वेबसाइट में ओपन होने में दिक्कत होने पर कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने एक और मौका देते हुए आवेदन तिथि 02 नवंबर तक बढ़ा दी है।
कुल रिक्तियां- 328
संशोधित निजी सचिव सेवा नियमावली-2023 में समकक्ष अर्हता का विवाद दूर किया गया है। एपीएस के पद को समूह ‘ख’ राजपत्रित मानते हुए नीलिट से ट्रिपलसी कंप्यूटर प्रमाणपत्र की अनिवार्यता रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2023 तय की गई है।
आयु सीमा - एपीएस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदकों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से होगी। यानी जिन अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो, वे आवेदन कर सकते हैं।
यूपीपीएससी एपीएस भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन:
- आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर चल रहे टिकर "वन टाइम रजिस्ट्रेशन..." पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद भर्ती विज्ञापन देखें और Recruitment सेक्शन पर जाकर Apply पर क्लिक करें।
- अब लॉगइन करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेज और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन पूरा होने पर सब्मिट करें और इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।