UPPCS exam 2018: पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ के लिए 5.44 लाख आवेदन
लोक सेवा आयोग की पीसीएस एवं सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा 2019 के लिए 5,44,664 ऑनलाइन आवेदन हुए हैं। पीसीएस एवं एसीएफ/आरएफओ 2018 के आवेदन के वक्त एक *पद...
लोक सेवा आयोग की पीसीएस एवं सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा 2019 के लिए 5,44,664 ऑनलाइन आवेदन हुए हैं। पीसीएस एवं एसीएफ/आरएफओ 2018 के आवेदन के वक्त एक *पद के सापेक्ष 688 आवेदक थे जबकि इस बार एक पद के सापेक्ष 1496 दावेदार हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि 2018 की तुलना में इस बार पदों की संख्या काफी कम है। 2018 में विज्ञापन के वक्त पीसीएस के 832, एसीएफ के 16 और आरएफओ के 76 यानी कुल 924 पद थे। तब आयोग को कुल 6,35,844 ऑनलाइन आवेदन मिले थे। इस प्रकार एक पद के सापेक्ष 688 आवेदक थे। हालांकि प्री का परिणाम घोषित होने तक पदों संख्या बढ़कर 1080 हो गई थी क्योंकि तब तक पीसीएस के पद बढ़कर 988 हो गए थे। 2019 की भर्ती में पीसीएस के 309, एसीएफ के दो और आरएफओ के 53 यानी कुल 364 पद हैं। इस बार एक पद के सापेक्ष 1496 आवेदक हैं, यह संख्या 2018 के दावेदारों की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा है।
पीसीएस 2019 के लिए विज्ञापन16 अक्तूबर को जारी किया गया था, उसी दिन से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी। 11 नवंबर तक फीस जमा की गई और इस अवधि तक फीस जमा करने वालों ने 13 नवंबर तक अपने आवेदन को सबमिट किया।
प्रयागराज। पीसीएस प्री 2019 में जाति/वर्गवार आरक्षण को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होने की संभावना है। अवनीश पांडेय की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि प्रारंभिक परीक्षा में पदों के सापेक्ष वर्गवार चयन करना असंवैधानिक है। मांग की गई है कि इस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अनुच्छेद 16(4) (ख) के साथ उत्तर प्रदेश आरक्षण नियमावली 1994 के खंड 3(2) का पालन करते हुए तैयार किया जाए। प्रारंभिक परीक्षा में कुछ पदों पर 13 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाए। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल किए जाएं व साक्षात्कार बाद मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू के अंक जोड़कर मेरिट बनाई जाए व आरक्षण दिया जाए।
लोक सेवा आयोग ’ 15 दिसंबर को होगी पीसीएस एसीएफ-आरएफओ 2019 की प्रारंभिक परीक्षा ’ इस बार एक पद के सापेक्ष 1496 दावेदार जबकि 2018 में 688 दावेदार थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।