Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPCS PCS Preliminary Exam 2020 Today lakhs of candidates are participating at exam centers made in 19 districts of the state

यूपीपीसीएस पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2020 आज, राज्य के 19 जिलों भाग ले रहे लाखों अभ्यर्थी

UPPSC PCS Prelims Exam 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) की प्रारंभिक परीक्षा आज (11 अक्टूबर 2020 को) राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए 5.95...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 11 Oct 2020 11:47 AM
share Share

UPPSC PCS Prelims Exam 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) की प्रारंभिक परीक्षा आज (11 अक्टूबर 2020 को) राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए 5.95 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह परीक्षा प्रदेश के 19 जिलों में होगी जिसमें लाखों अभ्यर्थी भाग लेंगे।

यह परीक्षा प्रयागराज के साथ ही आगरा, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी व मथुरा समेत कुल 19 जनपदों पर हो रही है। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र ने दी थी।

आयोग के ताजा नोटिस में बताया गया था कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज, द्वारा 11 अक्टूबर 2020 (रविवार) को आयोजित की जा रही राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2020 एवं सहायक वन रक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के संबंध में अभ्यर्थियों को सूचि किया जाता है कि आयोग द्वारा उक्त परीक्षा दिनांक 11 अक्टूबर 2020 (रविवार) को प्रदेश के 19 जनपदों में आयोजित होनी है। उक्त परीक्षा से संबंधित आजमगढ़ जनपद के एक परीक्षा केंद्र में संशोधन किया गया है।

इस परीक्षा के लिए गाजियाबाद जनपद में भी 89 केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 41 हजार से ज्यादा अभ्यार्थी पंजीकृत हैं।  एडीएम प्रशासन संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि परीक्षा दो पाली में सुबह 9:30 से 11:30 एवं दोपहर को 2:30 से 4:30 तक होगी । सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने सभी सेंटरों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं । वही सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा जोनल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। हर सेंटर पर एक  सुपरवाइजर की भी तैनाती की गई है। 

परीक्षा कक्ष में एक कक्ष निरीक्षक के साथ एक प्रशासनिक अधिकारी भी तैनात रहेगा। पूरी परीक्षा कोविड-19 के नियमों के तहत आयोजित की जाएगी। हर अभयार्थी को मास्क पहनना जरूरी होगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय सभी अभ्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग से जांच की जाएगी । इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के आसपास किसी प्रकार का डीजे अथवा कोई शोर उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । हर सेंटर के बाहर पुलिस से लेकर यातायात सिपाही तैनात रहेंगे। अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जोकि परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को उनके सेंटर के बारे में जानकारी देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें