Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPCS -J: Uttar Pradesh PCS Will released soon cut-off grade and marksheets

UPPCS -J: जल्द जारी होगा श्रेणीवार कटऑफ एवं मार्कशीट

पीसीएस जे 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को हुई थी। इसमें 64691 आवेदकों में से 38209 शामिल हुए थे। पांच जनवरी को घोषित प्री के परिणाम में 6041 को मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया गया...

मुख्य संवाददाता* प्रयागराज | Sun, 21 July 2019 08:22 AM
share Share

पीसीएस जे 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को हुई थी। इसमें 64691 आवेदकों में से 38209 शामिल हुए थे। पांच जनवरी को घोषित प्री के परिणाम में 6041 को मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया गया था। 

मुख्य परीक्षा 30 जनवरी से एक फरवरी 2019 को हुई थी। जिसमें 5795 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 13 जून को घोषित मुख्य परीक्षा के परिणाम में 1847 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल हुए थे। इंटरव्यू 21 जून से 17 जुलाई तक हुआ, जिसमें 1823 शामिल हुए। सचिव ने बताया कि परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

परिणाम में जिन अभ्यर्थियों के आगे प्रोविजनल लिखा गया है, उन्हें इंटरव्यू बोर्ड की ओर से निर्धारित अवधि के भीतर अपने वांछित अभिलेख आयोग में जमा करने होंगे। ऐसा न करने पर अभ्यर्थन/चयन निरस्त कर दिया जाएगा। सचिव की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि परिणाम दिव्यांगजनों के आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका 9096/2013 भारत संघ बनाम राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संघ एवं अन्य में पारित आदेश 8 अक्तूबर 2013 के अंतर्गत हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा लिए गए निर्णय के अधीन है। इस परीक्षा का प्राप्तांक और श्रेणीवार कट ऑफ अंक बहुत जल्द आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें