Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPBPB UPPRPB UP Police SI Bharti : On one question accused confused police upsi up si daroga exam

UP Police SI Bharti : एक सवाल पर तीनों आरोपियों ने साधी चुप्पी, गोलमोल जवाब से पुलिस को उलझाया

UP Police SI Bharti : यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा 2020-2021 में हुये फर्जीवाड़ा के तीन आरोपितों रितेश, अजय चौहान, बृजेश सिंह से सोमवार को जेल में हुसैनगंज इंस्पेक्टर ने तीन घंटे तक पूछताछ की।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, लखनऊTue, 20 Dec 2022 08:34 AM
share Share

UPPBPB UPPRPB UP Police SI Bharti : यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा 2020-2021 में हुये फर्जीवाड़ा के तीन आरोपितों रितेश, अजय चौहान, बृजेश सिंह से सोमवार को जेल में हुसैनगंज इंस्पेक्टर ने तीन घंटे तक पूछताछ की। कई सवाल पूछे गये लेकिन हर जवाब में वे उलझाते रहे। कोई ऐसी जानकारी नहीं दी जिससे पुलिस की कार्रवाई आगे बढ़ सके। मुख्य आरोपित के बारे में पूछने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस मामले में फरार आठ आरोपितों की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी लेकिन कुछ पता नहीं चला। 

इंस्पेक्टर हुसैनगंज जितेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक इस फर्जीवाड़े में भर्ती बोर्ड के एसपी ने एफआईआर बुधवार को करायी थी। इसमें अभ्यर्थी रितेश, गोरखपुर के ऑन लाइन सेन्टर के व्यवस्थापक अजय चौहान व बृजेश को गिरफ्तार कर लिया गया था। आठ अन्य लोग भी नामजद हुये थे। आरोपितों से कई तथ्यों की जानकारी के लिये हुसैनगंज पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी कि तीनों से पूछताछ की अनुमति दी जाये। इंस्पेक्टर ने बताया कि आठ फरार आरोपितों की कॉल डिटेल खंगाली है। पता लगाया जा रहा है कि फरार लोग एफआईआर दर्ज होने से पहले किसके-किसके सम्पर्क में रहे।

किसने  करायी साठगांठ?, इस सवाल पर तीनों रहे चुप
इंस्पेक्टर ने पूछा दरोगा भर्ती में चयन के लिये किसने साठगांठ करायी थी। किसके जरिये ऑन लाइन सेन्टर पर पहुंचे थे। इस पर तीनों चुप रहे। रितेश से पूछा गया कि कैसे उसने इतने कम समय में 80 सवाल में से 79 सवालों के उत्तर सही दे डाले। प्रश्न पत्र मिलने पर शुरू के समय में वह कुछ नहीं कर सका। अंतिम 13 मिनट में कैसे सारे सवालों का जवाब दे दिया। इस पर उसने इंस्पेक्टर को खूब उलझाया लेकिन सही जवाब नहीं दिया।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें