Hindi Newsकरियर न्यूज़uppbpb UP Police Vacancy 2023: How will be the UPP UP Police Constable recruitment exam

UP Police Vacancy 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कैसा होगा एग्जाम?

UPPBPB UP Police Vacancy 2023:गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक अंक (-0.5) दिए जाएंगे। परीक्षा ओएमआर आधारित परीक्षा प्रणाली के अनुसार कराई जाएगी। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प होंगे। अभ्यर्थी को

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, लखनऊMon, 25 Dec 2023 08:38 AM
share Share
Follow Us on

UP Police Vacancy 2023: यूपी पुलिस में कांस्टेबल की 60244पदों पर भर्ती के लिए आफलाइन लिखित परीक्षा कराई जाएगी। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की और 300 अंकों की होगी। परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार लिखित परीक्षा में चार विषय होंगे। इसमें सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यातक एवं मानसिक योग्यता तथा मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता शामिल है। लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक निर्धारित हैं। गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक अंक (-0.5) दिए जाएंगे। परीक्षा ओएमआर आधारित परीक्षा प्रणाली के अनुसार कराई जाएगी। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प होंगे। अभ्यर्थी को उनमें से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। ओएमआर शीट तीन प्रतियों में होगी, जिसकी तीसरी प्रति अभ्यर्थी की होगी।

खिलाड़ी कोटे से 637 पदों के लिए आवेदन जारी
पुलिस एवं पीएसी में कुशल खिलाड़ी कोटे से सिपाही के 546 और उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) के 91 पदों पर भर्ती के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। सिपाही के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहली जनवरी 2024 और उप निरीक्षक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नौ जनवरी 2024 तय की गई है। आवेदन के लिंक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए हैं। सिपाही के कुल 546 पदों में से 372 पद नागरिक पुलिस में सिपाही और 174 पद पीएसी में सिपाही के हैं।

कांस्टेबल पद की रिक्तियां घट-बढ़ सकती हैं
नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 60244 पदों पर सीधी भर्ती पे बैंड 5200-20200 ग्रेड पे 2000 नए वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स 21700 रुपये के तहत की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे। बोर्ड का कहना है कि परीक्षा के पूर्व किसी भी समय रिक्तियों की संख्या परिवर्तित की जा सकती है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें