UPPBPB UP Police SI Bharti : यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती के DV व PST राउंड के एडमिट कार्ड जारी
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस एसआई भर्ती के पीएसटी व डीवी राउंड के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। पीएसटी व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का अभ्यर्थीवार तिथिवार शेड्यूल भी जारी किया गया है।
UPPBPB UP Police SI Bharti : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (यूपीपीबीपीबी - UPPRPB ) ने यूपी पुलिस एसआई भर्ती के पीएसटी व डीवी राउंड के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसके अलावा शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) का अभ्यर्थीवार तिथिवार शेड्यूल भी जारी किया गया है। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका पीएसटी डीवी किस तारीख को और कहां है। uppbpb.gov.in पर दी गई सूची में अभ्यर्थी का नाम, उनका रोल नंबर, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर के सामने उसके डीवी की तिथि व जगह बताई गई है। पीएसटी व डीवी 20 मई, 21 मई व 23 मई को होंगे।
एडमिट कार्ड uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने अनुक्रमांक के बढ़ते हुए क्रम में और परीक्षण तिथि के क्रम में दोनों तरह से अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। पीएसटी व डीवी 20 मई से जोनल मुख्यालय के जनपदों में कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2022 को गोपनीय, लिपिक व लेखा में उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक के 1329 पदों पर भर्ती के लिए कराई गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। परीक्षा में कुल 38686 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 5080 अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जा रहा है।
इस भर्ती उप निरीक्षक (गोपनीय) के 295, उप निरीक्षक (गोपनीय सतर्कता) के 32, उप निरीक्षक (लिपिक) के 624, सहायक उप निरीक्षक (लिपिक सतर्कता) के 20 तथा सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के 358 पद भर जाएंगे। विज्ञापित पदों के लगभग 2.5 गुना अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।