Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPBPB UP Police Recruitment: Advertisement for constable recruitment not released for last 5 years demand for relaxation in age limit

UPPBPB UP Police Bharti: 5 साल से नहीं निकला सिपाही भर्ती का विज्ञापन, आयु सीमा में छूट की मांग

उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल भर्ती 2018 के बाद से कोई भर्ती विज्ञापन जारी नहीं किया गया जिससे कांस्टेबल वैकेंसी के इंतजार में बैठे कई अभ्यर्थिी ओवरएज हो गए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की मांग है कि नई का

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली प्रयागराजTue, 17 Oct 2023 04:41 PM
share Share

UPPBPB UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती 2023 में प्रतियोगी छात्रों ने आयु सीमा में छूट देने की मांग की है। आरक्षी अभ्यर्थियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने कई निर्णय में कोविड-19 से प्रभावित छात्रों को लाभ दिया है। 2018 के बाद आरक्षी भर्ती का विज्ञापन नहीं निकला। अब अभ्यर्थी ओवरएज हो चुके हैं। सोमवार को अभ्यर्थियों ने आजाद पार्क में बैठक की। मुख्यमंत्री से उन्होंने आयु सीमा में पांच साल तक की छूट देने की गुहार लगाई हैं। बैठक में प्रभात पांडेय, विशाल दुबे, नवनीत , प्रेम,आदि शामिल रहे।

67000 पदों पर भर्ती विज्ञापन जल्द:
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से निकट भविष्य में पुलिस कांस्टेबल व सब-इंस्पेक्टर के 67000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंचार विभाग से मिले संकेतों से अनुमान लगाया जा सकता है कि यूपी में नई पुलिस भर्ती अगले एक-दो महीने में शुरू की जा सकती है। यूपीपीबीपीबी ने नई पुलिस भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। बोर्ड अब इन पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने जा रहा है। यह व्यवस्था बनाने के लिए बोर्ड ने सक्षम कंपनियों से प्रस्ताव (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) मांगा है। उम्मीद है कि यूपीपीबीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर भर्ती विज्ञापन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कुल 67000 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है जिनमें सिपाहियों के पद 52,699 , 2469 उप निरीक्षक, 2430 रेडियो आपरेटर, 927 कंप्यूटर ऑपरेटर व 2833 जेल वार्डर समेत विभिन्न पदों के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। 

कांस्टेबल आवेदन योग्यता -
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 12वीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जा सकते हैं। वहीं आयु सीमा 18 से 22 या 18 से 25 वर्ष रह सकती है। आयु सीमा व चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन का इंतजार करना होगा। वहीं कांस्टेबल पद के लिए 4.8 किसी की दौड़ भी 25 मिनट में लगानी होगी। महिओं के लिए दौड़ 2.4 किमी मांगी जा सकती है। यूपी पुलिस नई भर्ती की लेटेस्ट जानकारी यूपी पुलिस की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें