Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPBPB UP Police Promotion : Physical Efficiency Test for Promotion Next Month

UPPBPB UP Police Promotion : पदोन्नति के लिए शरीरिक दक्षता परीक्षण अगले महीने

सब इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस और प्लाटून कमांडर के 535 पदों पर पदोन्नति के लिए नवंबर माह के दूसरे हफ्ते में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊSun, 23 Oct 2022 02:33 PM
share Share
Follow Us on

UPPBPB UP Police Promotion : सब इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस और प्लाटून कमांडर के 535 पदों पर पदोन्नति के लिए नवंबर माह के दूसरे हफ्ते में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव प्रोन्नति ने दी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी यूपी पुलिस की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। यहां आगे दिए जा रहे डायरेक्ट लिकं पर भी अभ्यर्थी पूरी सूचना देख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आईजी पीएसी मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई वरिष्ठता सूची के आधार पर उत्तर प्रदेश प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी अधीनस्थ अधिकारी सेवा नियमावली 2015 के प्रावधानों के अनुसार चयन की प्रक्रिया संपादित की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल अर्हकारी प्रकृति की होगी। इसमें सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 3.2 किलोमीटर की दौड़ 35 मिनट में पूरी करनी होगी। 

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 22 अक्टूबर 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, उपनिरीक्षकसशस्त्र पुलिस/प्लाटून कमांडर के पद पर अनुपयुक्त को अस्वीकार करते हुए ज्येष्ठता के आधार पर चयन वर्ष 2022 की रिक्तियों के सापेक्ष यूपी पुलिस महानिदेशक 535 पदों के अधियाचल एवं पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, की पात्रता सूची के आधार पर अधिकारी सेवा नियमावली 2015 के प्रावधानों के अनुसार, चयन की कार्यवाही की जा रही है। ऐसे कांस्टेबल जिन्होंने सेवा के 3 वर्ष पूरे कर लिए हों वे उपनिरीक्षक पद पर प्रोमोशन के लिए पात्र होंगे।

प्रमोशन के लिए सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा जो केवल अर्हकारी प्रकृति की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 3.2 किमी की दौड़ 35 मिनट में पूरा करना आवश्यक होगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें