UPPBPB UP Police: मृतक आश्रित एसआई, कांस्टेबल जीडी व फायरमैन भर्ती पीईटी को लेकर अहम सूचना जारी
यूपी पुलिस में एसआई, कांस्टेबल व फायरमैन मृतक आश्रित के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा तिथि का ऐलान हो गया है। यह परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी और प्रवेश पत्र जल्द ही वेबसाइट पर अप
UPPBPB UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ ने यूपी पुलिस मृतक आश्रित एसआई, कांस्टेबल (जीडी) व फायरमैन की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, उपनिरीक्षक , आरक्षी, फायरमैन व सहायक परिचालक एवं कर्मशाला कर्मचारी पर सेवायोजन प्रदान करने के लिए अर्हकारी प्रकृति की शारीरिक दक्षता परीक्षा (RFID आधारित) रेस टाइमिंग सिस्टम के माध्यम से 13 दिसंबर 2023 को सुबह 7 बजे से भारतीय खेल प्राधिकरण, सरोजनीनगर, लखनऊ में कराया जाना प्रस्तावित है। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 01 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
यूपीपीबीपीबी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची भी संलग्न की है। अभ्यर्थियों को निर्धारित मानक के अनुसार दौड़ पूरी करनी होगी। सभी पदों के लिए दौड़ के निर्धारित मानक कुछ इस प्रकार हैं-
उपनिरीक्षक पुरुष के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में।
उपनिरीक्षक महिला के लिए 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में।
सहायक परिचालक पुरुष के लिए - 4.8 किमी दौड़ 28 मिनट में।
सहायक परिचालक महिला के लिए 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में।
आरक्षी नागरिक पुलिस पुरुष - 4.8 किमी दौड़ 30 मिनट में।
आरक्षी नागरिक पुलिस महिला -2.4 किमी की दौड़ 19 मिनट में।
आरक्षी पीएसी पुरुष - 4.8 किमी दौड़ 30 मिनट में।
फायरमैन (पुरुष)- 4.8 किमी दौड़ 30 मिनट में।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPBPB) की अर्हता सूची में जिन अभ्यर्थियों के नाम हैं वे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। यूपी पुलिस शारीरिक दक्षता (परीक्षा दौड़) के लिए प्रवेश पत्र की तिथि के बारे में अलग से सूचित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि में अंकित समय व तिथि में उपस्थित होना होगा। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।