UPPBPB : यूपी पुलिस मृतक आश्रित कोटे से एसआई भर्ती PET के नतीजे घोषित, uppbpb.gov.in पर देखें
UPPBPB SI Recruitment Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मृतक आश्रित के अंतर्गत उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के 44 पदों भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का रिजल्ट घोषित कर दिया
UPPBPB SI Recruitment Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मृतक आश्रित के अंतर्गत उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के 44 पदों भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मृतक आश्रित कोटे से यूपी पुलिस एसआई भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इस भर्ती का रिजल्ट नई नियमावली के अनुसार जारी किया गया है।
यूपी पुलिस में एसआई दिवंगत आश्रितों की भर्ती के लिए 462 आश्रित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) का आयोजन 10, 11 अक्टूबर 2021, 12 मार्च 2022 और अंतिम अवसर देते हुए 25 मई 2022 को किया गया था। शेष रह गए 37 अभ्यर्थियों को उनके अनुरोध करने पर एक और अवसर 28 जुलाई 2022 को दिया गया था। इस परीक्षा में शामिल हुए कुल अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए कुल 37 अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की गई है।
यूपी पुलिस के अनुसार, शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। लिखित परीक्षा के संबंध में सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर उचित समय पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।