UPPBPB: यूपी पुलिस मृतक आश्रित एसआई व कांस्टेबल भर्ती दौड़ के एडमिट कार्ड uppbpb.gov.in पर जारी
UP Police SI, Constable Fireman Race Admit Card: यूपी पुलिस ने मृतक आश्रित एसआई व कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (PET) के एडमिट कार्ड वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इन पदों की रेस 7 व 8 नवंब
UPPBPB SI, Constable Admit Card: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस मृतक आश्रित एसआई, कांस्टेबल व फायरमैन (जीडी) की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यूपीपीबीपीबी एसआई व कांस्टेबल नियुक्ति के लिए 07 व 08 नवंबर 2023 होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एसआई व कांस्टेबल दौड़ के अभ्यर्थी अपने एडमिड कार्ड रोल नंबर और जन्मतिथि की सूचनाएं दर्ज कर डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि ग्राउंड पर दौड़ के लिए पहुंचने से पूर्व एडमिट कार्ड में दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उन निर्देशों को पालन भी करें।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPBPB) की ओर से 20 अक्टूबर 2023 को जारी नोटिस में कहा गया है कि दिवंगत पुलिस कर्मियों के आश्रितों के सेवायोजन के अंतर्गत उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस), आरक्षी (नागरिक पुलिस) , कांस्टेबल पीएसी, फायरमैन, सहायक परिचालक एवं कर्मशाला कर्मचारी पद पर सेवायोजन प्रदान किए जाने के लिए चयन प्रक्रिया के तहत एसआई पद के 394 अभ्यर्थियों की दौड़ 07 नवंबर 2023 को कांस्टेबल व फायरमैन पद के लिए 225 अभ्यर्थियों की दौड़ सुबह 6:30 बजे से गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, कुर्सी रोड, गुडम्बा, जनपद लखनऊ के ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। यूपी पुलिस एसआई व कांस्टेबल दौड़ में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी के निर्धारित समय ये एक घंटे पूर्व ग्राउंड में पहुंचना होगा।
साथ लाएं ये दस्तावेज : अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल होने के वक्त अपने साथ एडमिट कार्ड की दो प्रतियों के साथ आधार कार्ड की मूल कॉपी व उसकी छायाप्रति, पैन कार्ड या वोटर आईडी भी रखनी होगी। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का बॉयोमेट्रिक डेटा लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।