UP Police सिपाही भर्ती परीक्षा: इस समय पहुंचें परीक्षा केंद्र, नहीं तो बंद हो जाएगा गेट
उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही/आरक्षी भर्ती परीक्षा 2018 राज्यभर में 18 और 19 जून होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस बार की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के समय को लेकर काफी...
उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही/आरक्षी भर्ती परीक्षा 2018 राज्यभर में 18 और 19 जून होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस बार की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के समय को लेकर काफी सख्ती दिखाई दे रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ में आरक्षी भर्ती परीक्षा 2018 से संबंधित जो नोटिस जारी किया है उसके में परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों के पहुंचने के समय को विशेष ध्यान रखा गया है। भर्ती बोर्ड के अनुसार निर्धारित समय पर ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। कोई यदि समय को लेकर लापरवाही करता है तो उसे परीक्षा में शामिल होना मुश्किल हो सकता है। देखें परीक्षा की समय सारिणी-
परीक्षा की तिथि -------- पाली----------समय
18 जून 2018 -------पाली 1-----------प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
18 जून 2018 -------पाली 2----------दोपहर 3 बजे से शायं 5 बजे तक
19 जून 2018--------पाली 1-----------प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
19 जून 2018--------पाली 2-----------दोपहर 3 बजे से शायं 5 बजे तक
परीक्षा केंद्र की समय सारणी-
परीक्षा केंद्र--------------प्रथम पाली-----------द्वितीय पाली
परीक्षा केंद्र में प्रवेश----- प्रातः 8 बजे--------दोपहर एक बजे
गेट बंद होने का समय----प्रातः 9:30 बजे---दोपहर 2:30 बजे
परीक्षा प्रारम्भ -----------प्रातः 10 बजे------दोपहर 3 बजे
परीक्षा समाप्त------------दोपहर 12 बजे------शायं 5 बजे
यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 56 जिलों में आयोजित की जा रही है। उम्मीदवारों को सलाह है कि अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in को देखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।