Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPBPB: Changes in the recruitment process for 67000 posts in UP Police now this work will have to be done

UPPBPB: यूपी पुलिस में 67000 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, अब करना होगा यह काम

UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 67 हजार पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने से आवेदकों को काफी राहत मिलेगी। यूपी पुलिस में 52000 सिपाहि

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊSat, 7 Oct 2023 03:16 PM
share Share
Follow Us on

UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने निकट भविष्य में पुलिस में विभिन्न श्रेणी के 67000 पदों पर होने वाली भर्ती से संबंधित प्रक्रिया में बदलाव किया है। बोर्ड अब इन पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने जा रहा है। यह व्यवस्था बनाने के लिए बोर्ड ने सक्षम कंपनियों से प्रस्ताव (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) मांगा है। उम्मीद है कि यूपीपीबीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का नोटिस जारी हो सकता है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया जाएगा।

पुलिस भर्ती में यह सुविधा मिल जाने के बाद अभ्यर्थियों को अलग-अलग पदों के लिए बार-बार आवेदन नहीं करना होगा। पुलिस में 52,699 सिपाहियों की भर्ती के साथ ही 2469 उप निरीक्षक, 2430 रेडियो आपरेटर, 927 कंप्यूटर ऑपरेटर व 2833 जेल वार्डर समेत कुल 67000 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। क्रमश होने वाली इन भर्तियों में अभ्यर्थियों को अलग-अलग पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता। बोर्ड ने अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है, जिससे अभ्यर्थियों को बार-बार अपना ब्योरा नहीं देना होगा। अपना फोटो और हस्ताक्षर भी केवल एक बार ही अपलोड करना पड़ेगा। साथ ही डिजिलॉकर के साथ प्रमुख बैंकों से लिंक व बल्क मैसेज भेजने की सुविधा भी देनी होगी। इसके साथ ही बोर्ड ने ई-टीआरपी की व्यवस्था बनाने का भी फैसला किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें