यूपी पुलिस भर्ती 2024: DigiLocker ने ट्वीट कर कांस्टेबल, एसआई और ASI अभ्यर्थियों को दिया यह मैसेज
UPP Bharti : डिजिलॉकर ने कहा है कि यूपी पुलिस में निकली भर्तियों के आवेदन के लिए पहले डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाएं और फिर आसानी से यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन करें।
यूपी पुलिस कांस्टेबल, एसआई, एएसआई के हजारों पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया के बीच डिजिलॉकर ने ट्वीट कर अभ्यर्थियों को अहम मैसेज दिया है। इसमें कहा गया है कि यूपी पुलिस में निकली कांस्टेबल, एसआई, एएसआई, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर भर्तियों के आवेदन के लिए पहले डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाएं और फिर आसानी से यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन करें। इससे वे आसानी से बिना किसी बाधा के आवेदन कर सकेंगे। डिजिलॉकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा- 'प्रोग्रामर, कंप्यूटर ऑपरेटर, एएसआई, एसआई, कांस्टेबल के पदों के लिए आसानी से आवेदन करें! अपना #DigiLocker अकाउंट बनाएं और uppbpb.gov.in पर अपने आवेदन को फाइनल सब्मिट करें। इससे आप अपने मनचाहे पद के लिए तेजी से और बिना किसी रुकावट के आवेदन कर सकेंगे।'
यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 921 और कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामर के 985 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। कांस्टेबल भर्ती के लिए एप्लाई करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है। आवेदन पत्र में संशोधन 17 और 18 जनवरी 2024 को किया जा सकेगा।
आपको बता दें कि इस बार डॉक्यूमेंट्स की शुरुआती वेरिफिकेशन के लिए यूपी पुलिस आवेदन प्रक्रिया में डिजिलॉकर का प्रावधान शुरू किया गया है। अभ्यर्थियों को फॉर्म भरते समय केवल वे डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करने होंगे जो डिजिलॉकर पर उपलब्ध नहीं हैं। डिजिलॉकर पर पहले से ही शैक्षणिक समेत कई डॉक्यूमेंट्स अपलोड होते हैं। जिन अभ्यर्थियों के डिजिलॉकर पर लॉगइन पासवर्ड नहीं है, वे बना लें। अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच किए जाने वाले शैक्षणिक, आरक्षण संबंधी, आयु में छूट संबंधी और अन्य सभी सर्टिफिकेट, जो कि डिजिलॉकर पर उपलब्ध हों, उन डॉक्यूमेंट्स को डिजिलॉकर के जरिए ही अपलोड करना होगा। जो डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर पर नहीं है, वे स्कैन कर अपलोड करें। ऐसा करने पर आपके डिजिलॉकर अकाउंट से यूपी पुलिस का फॉर्म लिंक हो जाएगा।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सावधान करते हुए कहा है कि वे अपना आधार कार्ड, आवेदन पत्र संख्या व अन्य निजी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर न करें। अभ्यर्थियों को यह भी कहा गया है कि कोई भी उम्मीदवार एप्लाई करने के लिए किसी फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल न करे। चयन प्रक्रिया या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 18 फरवरी को होने की संभावना जताई जा रही है। यूपी पुलिस में वर्ष 2019 में निकली 49568 कांस्टेबल भर्ती में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 185.34 गई थी। ओबीसी की कटऑफ 172.32, एससी की 145.39 और एसटी वर्ग की 114.19 गई थी। पहले भी लिखित परीक्षा 300 अंकों की ही थी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस एवं पीएसी को कांस्टेबल के 49568 पदों पर भर्ती के लिए 19,38,643 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2.5 गुना ज्यादा यानी 1,23,921 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट व डीवी के लिए बुलाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।