UPMSSP : यूपी संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने जारी किया पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा रिजल्ट, देखें टॉपरों की लिस्ट
यूपी संस्कृत शिक्षा परिषद ने पूर्व मध्यमा एवं उत्तर मध्यमा परीक्षा के परिणाम बुधवार को जारी कर दिए। चारों कक्षाओं में कुल 64,545 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 55,582 परीक्षार्थी पास हुए।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने पूर्व मध्यमा (9वीं एवं 10वीं ) एवं उत्तर मध्यमा (11 वीं एवं 12 वीं ) परीक्षा के परिणाम बुधवार को जारी कर दिए। चारों कक्षाओं में कुल 64,545 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 55,582 परीक्षार्थी पास हुए। इस प्रकार से कुल मिलाकर 86.11 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। पूर्व मध्यमा (द्वितीय) (हाईस्कूल) के जारी परिणाम में बलिया के महर्षि दयानन्द सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान कौवा कडसर बाछापार के आदित्य ने टॉप किया है। अजय सिंह के पुत्र आदित्य को 92.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। उत्तर मध्यमा (द्वितीय) इंटरमीडिएट में चन्दौली के श्रीसम्पूर्णानन्द संस्कृत उच्चतर माध्यिमक विद्यालय प्रभुपुर के इरफान ने टॉप किया है। सलाउद्दीन के बेटे इरफान को 82.71 प्रतिशत अंक मिले हैं।
परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक भगवती सिंह एवं बोर्ड के सचिव आरके तिवारी ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं 23 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी जबकि मूल्यांकन 28 मार्च से 8 अप्रैल के बीच हुई। उन्होंने कहा कि परीक्षाफल को उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmssp.com पर देखा जा सकता है। परीक्षाफल से संबंधित किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर परीक्षार्थी परीक्षाफल के निराकरण के लिए मोबाइल नं--9415595490 एवं 9415189314 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
परीक्षा परिणाम के अनुसार पूर्व मध्यमा (कक्षा-9) में 21,313 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 17,428 विद्यार्थी पास हुए। इसी प्रकार से पूर्व मध्यमा (कक्षा- 10) में 15,874 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 14,332 छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं उत्तर मध्यमा (कक्षा-11) में 13,620 छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें से 11,579 विद्यार्थी पास हुए हैं। उत्तर मध्यमा (कक्षा-12) में 13,738 छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें से 12,243 छात्र उत्तीर्ण हुए।
मेरिट लिस्ट के अनुसार पूर्व मध्यमा द्वितीय (हाई स्कूल) में टाप करने वाले बलिया के आदित्य के बाद अयोध्या के संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुदामापुर न्योती रुदौली के अभिषेक पाण्डेय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अभिषेक को 91.92 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। अयोध्या के इसी विद्यालय के अंशुमान पाण्डेय ने मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जिन्हें 91.71 फीसदी अंक मिले हैं।
दूसरी तरफ उत्तर मध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में टाप करने वाले चन्दौली के इरफान के बाद बलिया के गंगोत्री देवी उच्चतर माध्यमिक संस्कृत बालिका विद्यालय, गौरी के शिवदयाल गुप्ता प्रदेश में दूसरे नम्बर आए हैं। हरिहर प्रसाद गुप्ता के पुत्र शिव दयाल गुप्ता को 80.57 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं प्रतापगढ़ के श्रीराम टहल संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय यदुनाथपुर सैफाबाद के विकास यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। गुलाब चन्द्र यादव के पुत्र विकास यादव को 80.35 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
पूर्व मध्यमा एवं उत्तर मध्यमा परीक्षा के टॉप-10 की सूची
क्र.सं. विद्यालय का नाम जिला परीक्षार्थी का नाम अनक्रमांक उत्तीर्ण प्रतिशतता
1. महर्षि दयानन्द सरस्वती बलिया आदित्य, पुत्र अजय 23205275 92.50 उ.मा.शि.सं, कौवा,कडसर, बाछापार सिंह
2. श्री शान्तिनिकेतन, सं.उ.मा.वि. अयोध्या अभिषेक पाण्डेय 23209950 91.92 सुदामापुरी न्यौती, रुदौली पुत्र अखिलेश पाण्डेय
3. श्री शान्ति निकेतन अयोध्या अंशुमान पाण्डेय, पुत्र 23209953 91.71 सं.उ.मा.वि., सुदामापुरी, रुदौली अखिलेश पाण्डेय
4. श्री आर्य विद्या मन्दिर, सं.उ. मा. वि. मऊ आदित्य राज 23204885 91.57 अम्मादुवारी पुत्र अरुणेश कुमार
5. महर्षि दयानन्द सरस्वती बलिया शिव कुमार गुप्ता 23205325 90.71
उ. मा. शि. सं. कौवा, कडसर पुत्र शिवशंकर गु्प्ता
6. श्री शान्ति निकेतन अयोध्या अदिती श्रीवास्तव 23209940 90.21 स.ऊ.मा.वि. सुदामापुरी पुत्री राकेश कुमार
7. कमलापति सं. मा. वि. सुलतानपुर ऋषभ मिश्र 23211712 90.00
बांगरखुर्द पुत्र, प्रवेश कु. मिश्र
8. कमलापति सं.मा.वि. सुलतानपुर छाया पुत्री शिव कुमार 23211713 90.00
9. कमलापति सं.मा.वि. सुलतानपुर धर्मेन्द्र कुमार 23211703 89.92
बांगरखुर्द पुत्र श्री भारत
10. महर्षि दयानन्द सरस्वती बलिया कृष्ण कुमार पटेल 23205324 89.35
उ.मा.शि.सं.कौवा, बाछापार पुत्र विजय बहादुर पटेल
उत्तर मध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में प्रदेश में मेरिट लिस्ट इस प्रकार रही-
1. श्री सम्पूर्णानन्द चन्दौली इरफान 23403564 82.71
स.उ.मा.वि. प्रभुपुर पुत्र सलाउद्दीन
2. गंगोत्री देवी उ.मा.सं. बलिया शिव दयाल गुप्ता 23405885 80.57
बालिका वि. गौरी पुत्र हरिद्वार प्रसाद
3. राम टहल सं.उ. मा.वि. प्रतापगढ़ विकास यादव 23411996 80.35
यदुनाथपुर, सैफाबाद पुत्र गुलाबचन्द्र यादव
4. आदर्श शंकर, स.मा.वि. वाराणसी जागृति राय 23400966 80.00
मरूई पुत्री देवेन्द्र कुमार
5. बालेश्वर प्रसाद उ.मा.सं.वि. बलिया अजय कुमार 23404901 79.78
गौरी, ननहुल पुत्र वंशीधर यादव
6. गंगोत्री देवी उ.मा.सं बलिया शोभा यादव 23405850 79.64
बालिका वि. गौरी पुत्री शिवकुमार यादव
7. गंगोत्री देवी उ.मा.सं. बलिया श्वेता यादव 23405846 79.57
बालिका वि. गौरी पुत्री उपेन्द्र कु.यादव
8. बालेश्वर प्रसाद उ.मा.सं. वि. बलिया शुभम कुमार 23404902 79.35
गौरी, ननहुल पुत्र राजकुमार
9. बालेश्वर प्रसाद उ.मा.सं.वि. बलिया रवीश कुमार 23404885 79.21
गौरी, ननहुल पुत्र गुलाब चन्द्र
10. बालेश्वर प्रसाद उ.मा.सं.वि. बलिया आनन्द कुमार चौरसिया 23404894 79.21
गौरी, ननहुल पुत्र लालबचन चौरसिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।