Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP board: Students waiting for the datesheet of UP board preparation for JEE Main NEET exam may also be affected

UPMSP UP board: यूपी बोर्ड की डेटशीट के इंतजार में स्टूडेंटस, जेईई मेन, नीट एग्जाम की तैयारी भी हो सकती है प्रभावित

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटमीडिएट परीक्षा की डेटशीट जल्द जारी होने की संभावना है। प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स बड़ी बेसब्री से डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं। दर

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 4 Jan 2023 10:01 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटमीडिएट परीक्षा की डेटशीट जल्द जारी होने की संभावना है। प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स बड़ी बेसब्री से डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल एनटीए ने जेईई मेंस और नीट परीक्षा की तारीख जारी कर दी है, अभी तक यूपी बोर्ड ने दसवीं और 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट जारी नहीं की है, ऐसे में प्रवेश परीक्षाएं जैसे जेईई, नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए थोड़ी परेशानी है,क्योंकि इनके लिए दोनों की तैयारी के लिए अलग-अलग समय नहीं निकल पाएगा।  सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा की डेटशीट जारी हो चुकी है।बोर्ड के जारी शैक्षिक कैलेण्डर में मार्च महीने में परीक्षा कराया जाना प्रस्तावित है। लेकिन जनवरी का महीना शुरू होने के बावजूद डेट जारी नहीं की गई है। अप्रैल महीने में जेईई व मई महीने में नीट प्रवेश परीक्षा होनी है। जबकि जेईई के पहले सेशन की परीक्षा जनवरी महीने में ही होना है।

यूपी बोर्ड की अभी न तो प्रैक्टिकल की तारीख घोषित हुई हैं और न ही थ्योरी के एग्जाम की डेटशीट जारी हुई। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए सही तरीके से पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा है। परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट का भी प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में बहुविल्पीय प्रश्नों की तैयारी करना आसान नहीं है। परीक्षा के कुछ दिन पहले ही अगर अचानक समय-सारिणी जारी हो गई तो परेशानी हो सकती है।

इस साल यूपी बोर्ड में 58 लाख से ज्याद अभ्यर्थियों ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाओं 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस साल कुल 58,67,329 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है इनमें से 31,16,458 छात्र कक्षा 10 की परीक्षा के लिए और 27,50,871 कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षा के लिए नामांकन कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें