Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board Result : UP CM Yogi Cabinet approved UP Board exam result 2021 policy and way of result declaration

UPMSP UP Board Result : यूपी बोर्ड 2021 के परीक्षाफल निर्धारण को कैबिनेट की मुहर

यूपी बोर्ड 2021 का रिजल्ट तय करने के तौर तरीकों को योगी कैबिनेट ने मंगलवार को अनुमति दे दी। यूपी बोर्ड 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, लखनऊWed, 18 May 2022 08:07 AM
share Share
Follow Us on

UPMSP UP Board Result : यूपी बोर्ड 2021 के परीक्षाफल निर्धारण की प्रक्रिया को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंगलवार को अनुमति दी गई। यूपी बोर्ड 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। उस समय सरकार ने लिखित परीक्षा के अंकों का निर्धारण फार्मूला शासनादेश जारी कर तय किया था। उस समय तय किया गया था कि बाद में अंकों और परीक्षाफल निर्धारण की प्रक्रिया को कैबिनेट की अनुमति के लिए भेजा जाएगा। 

सरकार ने वर्ष 2021 में हाईस्कूल का रिजल्ट कक्षा 9 व कक्षा 10 के प्री बोर्ड के 50-50 फीसदी अंक और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को जोड़ कर जारी किया था। वहीं इंटरमीडिएट के लिखित परीक्षा के अंकों में हाईस्कूल के 50%, कक्षा 11 के वार्षिक-अर्द्धवार्षिक परीक्षा के 40%, कक्षा 12 के प्री-बोर्ड के 10% नंबर जोड़कर तय किया गया था।

पिछले साल हाईस्कूल में 99.52 फीसदी और इंटरमीडिएट में 97.88 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया था। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए करीब 56 लाख छात्रों ने नामांकन कराया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें