Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board: Result of High School and Inter Marks Improvement Examination Declared Know how many successful in 10th 12th

UPMSP UP Board : हाईस्कूल और इंटर की अंक सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित, जानिए 10वीं, 12वीं में कितने हुए सफल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को हाईस्कूल एवं इंटर की वर्ष 2021 की अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें हाईस्कूल के 90.75 और इंटर के 77.76 फीसदी छात्र-छात्राएं...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजTue, 16 Nov 2021 09:46 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को हाईस्कूल एवं इंटर की वर्ष 2021 की अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें हाईस्कूल के 90.75 और इंटर के 77.76 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जारी सूचना के अनुसार हाईस्कूल अंक सुधार परीक्षा में 36809 संस्थागत और 1143 व्यक्तिगत यानी कुल 37952 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसमें से संस्थागत 33042 और व्यक्तिगत 637 यानी कुल 33876 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 30744 सफल हुए हैं। कुल 90.75 फीसदी विद्यार्थियों को अंक सुधार परीक्षा में सफलता मिली है। इनमें 19684 बालक और 11060 बालिका हैं।

वहीं, इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 41381 छात्र-छात्राएं पंजीकृत रहे। इनमें से संस्थागत 31804 तथा व्यक्तिगत 2779 यानी कुल 34583 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 26893 यानी 77.76 फीसदी सफल घोषित हुए। इनमें 23118 बालक और 11465 छात्राएं हैं।

2022 की परीक्षा में शामिल होंगे फेल छात्र
वर्ष 2022 में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा में फेल छात्र नि:शुल्क शामिल हो सकेंगे। बोर्ड सचिव ने बताया कि जो छात्र अंक सुधार की परीक्षा में सफल हो चुके हैं। उन्हें वर्ष 2022 की परीक्षा में शामिल होने की जरूरत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें