Hindi Newsकरियर न्यूज़upmsp up board result 2023: up board 10th 12th result kab ayega result date may be released soon

UP Board Result 2023 Date: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम की डेट जल्द हो सकती है जारी

UP Board Result 2023 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की ओर से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के परिणामों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यूपी बोर्ड 10वीं, 12

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 9 April 2023 05:10 PM
share Share
Follow Us on

UP Board Result 2023 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की ओर से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के परिणामों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की डेट जल्द जारी हो सकती है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणाम यदि 25 अप्रैल तक तैयार हो जाता है तो अप्रैल अंत तक हाईस्कूल व इंटर के छात्रों का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

इस बार दुनिया के सबसे बड़े शैक्षिक बोर्ड यूपी बोर्ड ने बिना किसी बाधा के सफलता पूर्वक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं निर्धारित समय पर पूरी कराई थीं। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में करीब 58 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से शुरू हुई थीं और 4 मार्च 2023 को पूरी हो गईं थीं। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की करीब 3.19 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन कार्य एक अप्रैल 2023 से शुरू हो गया था। यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1.44 लाख शिक्षक ड्यूटी पर लगाए गए थे।

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट यूपीएमएसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड क ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा livehindustan.com के बोर्ड रिजल्ट्स पेज पर देखने को मिलेगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी यहां लाइव हिन्दुस्तान की करियर पेज को नियमित रूप से चेक करते रहें। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट 10 अंकों के रोल नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। जिन छात्रों के एक या दो विषय में कम अंक होंगे उन्हें स्क्रूटिनी व कम्पार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें