UPMSP UP Board Result 2023 date : इस डेट से पहले आएगा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, टूटेगा रिकॉर्ड
UPMSP UP Board Result date : समय से पहले मूल्यांकन पूरा करवाने वाला यूपी बोर्ड अबकी रिजल्ट देने में रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो इस बार 27 अप्रैल से पहले रिजल्ट आ सकता है।
UPMSP UP Board Result 2023 date : समय से पहले मूल्यांकन पूरा करवाने वाला यूपी बोर्ड अबकी रिजल्ट देने में रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। पिछले 12 सालों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम सबसे जल्द 2019 में 27 अप्रैल को घोषित किया गया था। सूत्रों की मानें तो इस बार 27 अप्रैल से पहले 10वीं-12वीं का रिजल्ट आ सकता है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल स्वयं आधी रात तक परिणाम बनवाने में जुटे हैं। प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों से गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा कर रहे हैं। कई केंद्र व्यवस्थापकों ने ओएमआर शीट भेजने की बजाय काउंटरफॉइल भेज दी है। उसका मिलान कराते हुए रिजल्ट अपडेट कराया जा रहा है, ताकि अपूर्ण परिणाम न रहे।
गौरतलब है कि प्रदेशभर के 258 केंद्रों पर हाईस्कूल की लगभग 1.86 करोड़ तथा इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 31 मार्च को पूरा हो गया।
किस वर्ष कब आया परिणाम
2022 18 जून
2021 31 जुलाई
2020 27 जून
2019 27 अप्रैल
2018 29 अप्रैल
2017 09 जून
2016 15 मई
2015 17 मई
2014 30 मई
2013 08 जून
2012 08 जून
2011 10 जून
पांच अप्रैल को परिणाम घोषित होने की अफवाह
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम पांच अप्रैल को घोषित होने की अफवाह वायरल हो रही है। शरारतीतत्वों ने यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के हस्ताक्षर से एक विज्ञप्ति वायरल की है जिसमें पांच अप्रैल को दो बजे हाईस्कूल और चार बजे इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित होने की बात कही गई है। हालांकि इसकी जानकारी होने के तत्काल बाद सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने विज्ञप्ति जारी कर फर्जी सूचना वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। सचिव का कहना है कि उनका फर्जी हस्ताक्षर बनाया गया है। इसका संज्ञान न लिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।