UPMSP UP Board result 2023: रिकॉर्ड 67 दिन में आए बोर्ड परीक्षा के नतीजे
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का परिणाम रिकॉर्ड 67 दिन में घोषित हुआ है। बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हुई और मात्र 67 दिन में परिणाम घोषित कर दिया गया। 1921 में बोर्ड के गठन के बाद पहली बार 1923 में 10व
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का परिणाम रिकॉर्ड 67 दिन में घोषित हुआ है। बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हुई और मात्र 67 दिन में परिणाम घोषित कर दिया गया। 1921 में बोर्ड के गठन के बाद पहली बार 1923 में 10वीं-12वीं की परीक्षाएं कराई गई थी। तब से अब तक इतने कम समय में कभी बोर्ड का परीक्षाफल घोषित नहीं हुआ था। इससे पहले 2019 में 27 अप्रैल को परीक्षाफल की घोषणा हुई थी। तब सात फरवरी से परीक्षाएं शुरू हुई थी और 89 दिन में परीक्षाफल घोषित किया गया था।
बोर्ड के परिणाम की खासियत यह भी रही कि किसी परीक्षार्थी का परिणाम अपूर्ण नहीं रहा। पूर्व के वर्षों में अपूर्ण परिणाम रहने के कारण परीक्षार्थी महीनों जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से लेकर बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों तक चक्कर लगाते रहते थे। सचिव दिब्यकांत ने बताया कि इस बार किसी का परिणाम अपूर्ण नहीं है।
पहली बार ओएमआर पर कराई गई 10वीं की परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 2023 में पहली बार हाईस्कूल की परीक्षा में ओएमआर शीट का भी उपयोग किया गया। छात्र-छात्राओं को 70 में से 20 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब ओएमआर पर देना था। इसमें उच्च क्रम चिंतन कौशल (हॉट्स) संबंधी प्रश्न भी पूछे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।