Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP Up board result 2022: Student gave UP board exam absent showing on mark sheet Grievance cell open in UP board office

UPMSP Up board result 2022: छात्रा ने दी यूपी बोर्ड की परीक्षा दी, अंकपत्र पर दिखा रहा अनुपस्थित, यूपी बोर्ड ऑफिस में खुली ग्रीवांस सेल

केस-01 : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बांदा की 12वीं की रेगुलर छात्रा नीलम प्रजापति ने 19 मई को रसायन विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा दी, लेकिन 18 जून को घोषित परिणाम में उसे अनुपस्थित दिखाया गया है।

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजThu, 23 June 2022 06:48 AM
share Share

केस-01 : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बांदा की 12वीं की रेगुलर छात्रा नीलम प्रजापति ने 19 मई को रसायन विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा दी, लेकिन 18 जून को घोषित परिणाम में उसे अनुपस्थित दिखाया गया है।

केस-02 : कुलदीप सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाहर, लक्ष्मीगेट झांसी की इंटर की छात्रा मुस्कान जोशी ने मानविकी वर्ग में परीक्षा दी थी। हिन्दी विषय की परीक्षा देने के बावजूद अंकपत्र में उसे अनुपस्थित दिखाया गया है।

केस-03 : राधा कृष्ण सरस्वती इंटर कॉलेज चौबेपुर कानपुर नगर के छात्र शिवपाल ने इंटर जीव विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा दी थी, लेकिन अंकपत्र में उसे अनुपस्थित दिखाया गया है।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा देने के बावजूद कई छात्र-छात्राओं के अंकपत्र पर उन्हें अनुपस्थित दिखा दिया गया है। बुधवार से प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रीवांस सेल खुलने पर पहले दिन 25 परीक्षार्थियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। 
सर्वाधिक समस्याएं परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित करने की रहीं। ग्रीवांस सेल में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि परीक्षार्थियों की समस्याएं लेने के बाद बोर्ड स्तर से मिलान कराया जा रहा है।

इस बार एक भी छात्र का परिणाम अधूरा नहीं
18 जून को घोषित यूपी बोर्ड के परिणाम में सबसे खास बात रही कि इस बार किसी भी छात्र का परीक्षाफल अपूर्ण नहीं रहा। पूर्व के वर्षों में दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों के रिजल्ट अपूर्ण रह जाते थे। एक साल तो 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के परिणाम अपूर्ण थे। इसके चलते परीक्षार्थियों को महीनों भटकना पड़ता था। लेकिन इस साल परिणाम तैयार करने समय इस बात का ध्यान रखा गया।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें