Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board Result 2021: Some students of 10th 12th passed without getting marks know the reason

UPMSP यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 : 10वीं, 12वीं के कुछ छात्र बिना प्राप्तांक हुए पास, जानिए कारण

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल (Class 10) और इंटरमीडिएट (Class 12) के छात्रों के परीक्षा परिणाम आज (31 July 2021 को) जारी कर दिए गए हैं।...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, लखनऊSat, 31 July 2021 04:24 PM
share Share

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल (Class 10) और इंटरमीडिएट (Class 12) के छात्रों के परीक्षा परिणाम आज (31 July 2021 को) जारी कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड के अनुसार, हाईस्कूल में 99.52 फीसदी और इंटरमीडिएट में 97.88 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। हाईस्कूल में छात्राओं का पास प्रतिशत बालकों से 0.03 फीसदी अधिक है जबकि इंटर में बालिकाओं का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में 0.93 फीसदी अधिक रहा। छात्र अब अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों  upmsp.edu.in और upresults.nic.in व यहां दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं-


कुछ छात्र बिना प्राप्तांक हुए पास:
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जिनके पूर्व की परीक्षाओं के मार्क्स की गणना करने पर पास करने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर सके लेकिन आंतरिक मूल्यांकन में उत्तीर्ण हैं ऐसे अभ्यर्थियों कों बिना अंक दिए सामान्य प्रोन्नति प्रदान की गई है।

साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जिनके कक्षा 9/11 की वार्षिक परीक्षा अथवा कक्षा 10/12 के प्री बोर्ड परीक्षा के अंक उपलब्ध नहीं हैं। उन्हें भी बिना अंकों के सामान्य रूप से प्रोन्नत कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें