Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board: more than 80 schools schools may lose its affirmations over cheating in board exams

UPMSP UP Board: नकल में फंसे 80 से अधिक स्कूलों की मान्यता पर तलवार

UPMSP UP Board: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान फर्जी छात्रों को परीक्षा दिलवाने के दोषी स्कूलों की मान्यता पर तलवार लटक रही है। जिन स्कूलों से फर्जी छात्र पकड़े गए थे या जहां से

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजMon, 5 June 2023 04:58 PM
share Share
Follow Us on

UPMSP UP Board: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान फर्जी छात्रों को परीक्षा दिलवाने के दोषी स्कूलों की मान्यता पर तलवार लटक रही है। जिन स्कूलों से फर्जी छात्र पकड़े गए थे या जहां से प्रॉक्सी परीक्षार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरवाया था, उनकी मान्यता छीनने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से संबंधित जिले के जिला विद्यालय निरीक्षकों से रिपोर्ट मांगी गई है।

दोषी मिलने पर स्कूल की मान्यता छीनने के लिए बोर्ड मुख्यालय को संस्तुति भेजी जाएगी। परीक्षा समिति की बैठक में मान्यता प्रत्याहरण पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। प्रदेश में ऐसे 80 से अधिक कॉलेज चिह्नित हुए थे जहां से प्रॉक्सी परीक्षार्थियों को हाईस्कूल एवं इंटर का फॉर्म भरवाया गया था। परीक्षा के दौरान इन कॉलेजों से 120 मुन्ना भाई पकड़े गए थे और सभी पर एफआईआर भी कराई गई थी। इन स्कूलों के खिलाफ परिषदीय परीक्षाओं के संचालन में गंभीर अनियमितता बरतने के आधार पर मान्यता वापस ली जाएगी।

यह है व्यवस्था
इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के अध्याय-सात के विनियम-11(ड) के अनुसार- ‘संस्था द्वारा मान्यता हेतु निर्धारित शर्तों का पालन नहीं करने अथवा परिषद/विभाग के निर्देशों का पालन नहीं करने अथवा परिषदीय परीक्षाओं के संचालन में किसी गम्भीर अनियमितता बरतने का दोषी पाए जाने पर सम्बंधित संस्था की मान्यता प्रत्याहरित कर ली जाएगी।’ 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें