UP board 10th 12th result 2023: अभी नहीं आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, इंटर प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए मिला एक और मौका 5 से
UPMSP UP Board high School Inter Result 2023 date : उत्तर प्रदेश माध्मिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही हाई स्कूल और इंटर के नतीजे जारी करेगा। हालांकि अभी नतीजे जारी होने में समय लगेगा। दरअसल अभी बोर्ड ने 2023
UPMSP UP Board high School Inter Result 2023 date : उत्तर प्रदेश माध्मिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही हाई स्कूल और इंटर के नतीजे जारी करेगा। हालांकि अभी नतीजे जारी होने में समय लगेगा। दरअसल अभी बोर्ड ने 2023 की प्रैक्टिकल परीक्षा से छूटे इंटरमीडिएट के छात्रों को एक बार और मौका देना का फैसला किया है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार छूटे छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षा पांच व छह अप्रैल को कराई जाएगी। एक बार जब इनके प्रैक्टिकल एग्जाम हो जाएंगे, उसके बाद ही सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रैक्टिकल मुख्य परीक्षा की ही तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। छात्र अपने रजिस्टर्ड स्कूल या जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। इससे पहले एक सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम पांच अप्रैल को घोषित होने की अफवाह वायरल हो रही थी। इस फर्जी विज्ञप्ति में यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के हस्ताक्षर भी हैं, जिसमें पांच अप्रैल को दो बजे हाईस्कूल और चार बजे इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित होने की बात कही गई थी, तो आपको बता दें कि 5 और 6 अप्रैल को जब छूटे हुए छात्रों के प्रैक्टिकल हो जाएंगे, उसके बाद ही नतीजे जारी होंगे।
इस बार यूपी बोर्ड ने कॉपियों की चेकिंग भी समय से पहले कर ली। पिछले 12 सालों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम सबसे जल्द 2019 में 27 अप्रैल को घोषित किया गया था। सूत्रों की मानें तो इस बार 27 अप्रैल से पहले 10वीं-12वीं का रिजल्ट आ सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे 25 अप्रैल तक जारी हो सकते हैं। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल खुद आधी रात तक रिजल्ट के काम की निगरानी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।