यूपी बोर्ड परीक्षा : अगर आए हैं इतने मार्क्स तो मिलेगी 80 हजार रुपये की स्कॉलरशिप
यूपी बोर्ड से इंटर विज्ञान वर्ग में 2022 की परीक्षा 397/500 (79.40 प्रतिशत) या अधिक अंकों से पास करने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए सालाना 80 हजार रुपये की स्कालरशिप प्रदान की जाएगी।
यूपी बोर्ड से इंटर विज्ञान वर्ग में 2022 की परीक्षा 397/500 (79.40 प्रतिशत) या अधिक अंकों से पास करने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए सालाना 80 हजार रुपये की स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। शर्त यह है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंस्पायर योजना का लाभ उन्हीं मेधावियों को मिलेगा जिन्होंने बेसिक एवं नेचुरल साइंस कोर्स (गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा लाइफ साइंस- वनस्पति विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान आदि) में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लिया हो।
आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले एलिजिबिलिटी या एडवाइजरी नोट को यूपी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है जिसे संबंधित छात्र-छात्राएं डाउनलोड कर सकते हैं। स्कालरशिप के लिए संस्था की वेबसाइट www.online.inspire.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
78 केंद्रों पर इम्प्रूवमेंट कम्पार्टमेंट परीक्षा आज
यूपी बोर्ड की वर्ष 2022 की इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा शनिवार को प्रदेश के 78 केंद्रों पर कराई जाएगी। गाजीपुर में तीन, बलिया में दो और बाकी के 73 जिलों में एक-एक केंद्र बनाए गए हैं। सुबह आठ से 1115 बजे की पाली में हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट जबकि दो से 515 बजे की पाली में इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा कराई जाएगी।
हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट के लिए 17745 और इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 16576 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। प्रयागराज में राजकीय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रयागराज में 10वीं के लिए 148 और इंटर के लिए 455 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने संबंधित परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचने की हिदायत दी है। इस बीच हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट की परीक्षा के लिए अर्ह परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन) 22 से 24 अगस्त तक कराई जा चुकी है। प्रधानाचार्य हाईस्कूल के आंतरिक मूल्यांकन के विषयवार अंकों की सूची तथा इंटर के प्रयोगात्मक परीक्षकों से मिली प्राप्तांकों की ओएमआर शीट क्षेत्रीय कार्यालयों में 30 अगस्त तक उपलब्ध कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।