Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board Exam Result 2021: This time merit list of class 10 12 students will not be released see Imp update

UPMSP UP Board Exam Result 2021: इस बार कक्षा 10, 12 के छात्रों की मेरिट लिस्ट नहीं जारी होगी, देखें Imp अपडेट

UPMSP UP Board Exam Result 2021: यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 के नतीजों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 जुन, रविवार को एक अहम बैठक की जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिया कि छात्रों के मार्किंग का...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, लखनऊTue, 15 June 2021 09:49 PM
share Share
Follow Us on

UPMSP UP Board Exam Result 2021: यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 के नतीजों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 जुन, रविवार को एक अहम बैठक की जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिया कि छात्रों के मार्किंग का फॉर्मूला जल्द जारी किया जाए। साथ ही 10वीं, 12वीं का रिजल्ट भी समय सीमा के भीतर घोषित किया जाए। उन्होंने मीटिंग में साफ किया कि इस बार कोरोना महामारी के कारण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द की जा चुकी हैं ऐसे में रिजल्ट के साथ छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी रिजल्ट से जो छात्र संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें हालात सामान्य होने पर अंक सुधार का मौका दिया जाएगा। इससे यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि यूपी बोर्ड के छात्रों को ग्रेडिंग की बजाएं प्राप्तांक दिए जा सकते हैं। हालांकि सीबीएसई बोर्ड प्राप्तांक की जगह ग्रेड्स देने पर विचार कर रहा है। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए इस साल बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जा चुकी हैं।

बोर्ड के एक अधिकारी के मीडिया को बताया कि रिजल्ट से खुश न होने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने का विकल्प भी दिया जाएगा। अगले साल जब यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा होगी तब ये छात्र अपना रिजल्ट बेहतर करने के लिए परीक्षा में बैठ सकेंगे।

इससे पहले यूपी बोर्ड की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के नेतृत्व में एक समिति का गठन भी किया जा चुका है तो यूपी बोर्ड के स्कूलों से जुड़ विभिन्न हितधारकों से सुझाव मांगे थे।

यूपी बोर्ड 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए बोर्ड को करीब 4000 सुझाव मिले हैं। उम्मीद है कि सभी पक्षों पर गौर करने के बाद एक-दो दिन में जल्द ही यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर कोई बड़ा अपडेट दे सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें