Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board Exam centers list: 10 colleges of infamous Mandal debarred for cheating in rampur moradabad

UPMSP यूपी बोर्ड परीक्षा : नकल के लिए बदनाम मंडल के 10 कॉलेज डिबार

UPMSP UP Board Exam 2023: नकल के लिए बदनाम मुरादाबाद मंडल के 10 कॉलेजों को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने डिबार घोषित कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने इन कॉलेजों में अगले

Alakha Ram Singh मोहित सक्सेना, रामपुरSat, 17 Dec 2022 11:37 PM
share Share

UPMSP UP Board Exam 2023: नकल के लिए बदनाम मुरादाबाद मंडल के 10 कॉलेजों को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने डिबार घोषित कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने इन कॉलेजों में अगले कुछ समय तक के लिए बोर्ड परीक्षा न कराने का फैसला लिया है। रामपुर के पांच, मुरादाबाद के चार और संभल के एक कॉलेज पर कार्रवाई की गई है।

यूपी बोर्ड की परीक्षा अगले साल मार्च माह में प्रस्तावित हैं। इन परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है। इस बीच यूपी बोर्ड ने पिछली परीक्षाओं में नकल या फिर अन्य अनियमितताओं के चलते बदनाम हो चुके कॉलेजों को इस दफा परीक्षा केंद्र न बनाने का फैसला किया है। इन कॉलेजों को परीक्षा के लिए डिबार घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड की ओर से मुरादाबाद मंडल के 10 परीक्षा केंद्रों को डिबार घोषित कर दिया है। बोर्ड के उप सचिव (केंद्र व्यावस्थापन) की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक अब इन कॉलेजों को बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

मंडल में डिबार हुए परीक्षा केंद्र
रामपुर

अब्दुल वहीद मुस्लिम इंटर कॉलेज छितौनी शाहबाद

नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज चमरौवा
बादशाह सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैथी शाहबाद

श्री राम चंद्र मैमोरियल इंटर कॉलेज मझरा मढौली रामपुर
श्री राम इंटर कॉलेज पंजाबनगर

मुरादाबाद
बलजीत सिंह इंटर कॉलेज भीतखेड़ा मुरादाबाद

जीसीए इंटर कॉलेज ग्वालखेड़ा बिलारी मुरादाबाद
एमएस इंटर कॉलेज अगवानपुर मुरादाबाद

बीएस इंटर कॉलेज कुंआखेड़ा खालसा ठाकुरद्वारा मुरादाबाद
 

संभल

जनता इंटर कॉलेज छछैरा संभल


कोई हमेशा के लिए कोई 27 तक के लिए डिबार
यूपी बोर्ड ने नकल व अन्य अनियमितताओं के लिए किसी को हमेशा के लिए डिबार घोषित किया है तो किसी को 2027 तक के लिए परीक्षा केंद्र न बनाने का फैसला किया है। मुरादाबाद के बलजीत सिंह इंटर कॉलेज भीतखेड़ा मुरादाबाद और जीसीए इंटर कॉलेज ग्वालखेड़ा बिलारी मुरादाबाद को हमेशा के लिए डिबार घोषित किया है। इसके अलावा अब्दुल वहीद मुस्लिम कालेज छितौनी शाहबाद को 2027 तक के लिए डिबार घोषित कर दिया हैा।

मौजूदा परीक्षा केंद्रों पर 30 से ज्यादा आपत्तियां
यूपी बोर्ड की 2023 में होने वाली परीक्षा के लिए जनपद के 79 कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन पर आपत्तियां मांगी गई थीं। इन पर अब तक 30 से ज्यादा आपत्तियां आई हैं, जिनके निस्तारण के लिए माथापच्ची की जा रही है। निस्तारण बीस दिसंबर तक करने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें