Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board Exam 2024: 10th 12th question paper Strong room double lock night vision cameras protection

यूपी बोर्ड परीक्षा : स्ट्रांग रूम, डबल लॉक, नाइट विजन कैमरे, इस तरह होगी प्रश्न पत्रों की सुरक्षा

UPMSP UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्रों की निगरानी इस बार ईवीएम की तर्ज पर की जाएगी। जहां पेपर रखें जाएंगे वहां नाइटविजन कैमरे लगेंगे। एग्जाम 22 फरवरी से शुरू होंगे।

प्रमुख संवाददाता प्रमुख संवाददाताFri, 19 Jan 2024 07:52 AM
share Share

UPMSP UP Board Exam 2024: 22 फरवरी से प्रस्तावित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्रों की निगरानी इस बार ईवीएम की तर्ज पर की जाएगी। जहां पेपर रखें जाएंगे वहां नाइटविजन कैमरे लगेंगे। यही नहीं परीक्षा केन्द्र पर स्ट्रांग रूम की अभिरक्षा के लिए 24 घंटे सातों दिन सशस्त्रत्त् पुलिस बल की व्यवस्था होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं गोपनीयता बनाए रखने के लिए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी डीएम, पुलिस आयुक्त, एसएसपी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, यूपी बोर्ड के सचिव और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को 16 जनवरी को निर्देश भेजे हैं।

प्रश्नपत्रों एवं अवशेष प्रश्नपत्रों को रखने के लिए प्रधानाचार्य कक्ष से अलग एक सुरक्षित कक्ष को स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा, जिसमें दो अलग-अलग आलमारियों की व्यवस्था होगी। पहली डबल लॉक युक्त आलमारी में परीक्षा पूर्व प्राप्त प्रश्नपत्रों को रखने की व्यवस्था होगी। दूसरी आलमारी में बचे प्रश्नपत्रों तथा बंडल स्लिप को रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम एवं इसमें रखी आलमारियों की निगरानी रात में भी भलीभांति करने के लिए अच्छे क्वालिटी के नाइटविजन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

खास-खास
- 24 घंटे सातों दिन सशस्त्र बल करेंगे प्रश्नपत्रों की सुरक्षा
- यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश
- 22 फरवरी से परीक्षा में शामिल होंगे 55 लाख छात्र

- स्ट्रांग रूम की चाबी केन्द्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास सुरक्षित रखी जाएगी
- डबल लॉक को स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही खोला जाएगा
- परीक्षा से पूर्व पेपर ली होने पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे
- स्ट्रांग रूम में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल फोन के साथ प्रवेश वर्जित होगा

डीवीआर की रिकार्डिंग क्षमता कम से कम 30 दिनों की होगी। परीक्षा केन्द्र पर प्रश्नपत्र एवं उत्तर-पुस्तिका पहुंचने पर उनके स्ट्रांग रूम की रिकार्डिंग तथा सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र के परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग कम से कम छह महीने तक सुरक्षित रखनी होगी, जिसे आवश्यकता पड़ने पर बोर्ड को उपलब्ध कराना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें