Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board Exam 2023: UP Board 10th 12th exam inter high school exam from tomorrow rules guidelines

UP Board : यूपी बोर्ड परीक्षा आज से, नहीं उतारने होंगे जूते-मोजे, आधा घंटा पहले पहुंचें, छात्र जरूर पढ़ लें ये 10 अहम नियम

UP Board High School , Inter Exam 2023 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर तीन मार्च तक जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चलेगी। 58 लाख छात्र बैठेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Feb 2023 07:16 AM
share Share

UP Board 10th 12th Exam 2023 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं कल 16 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं।  इस बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन  कराया है। इनमें हाई स्कूल के 31 लाख 16 हजार 487 परीक्षार्थी शामिल हैं जबकि इंटरमीडिएट के 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं एग्जाम के लिए प्रदेश के 75 जिलों में 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर तीन मार्च तक जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चलेगी। सुबह की शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8 से 11 दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से लेकर शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी। कक्षा 10वीं का पहला पेपर हिंदी का होगा। 

यहां पढ़ें स्टूडेंट्स के लिए जरूरी दिशानिर्देश
1- परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड एंट्री नहीं मिलेगी। स्टूडेंट्स स्कूल से इन्हें जरूर प्राप्त कर लें। एडमिट कार्ड पर दी गई सभी डिटेल्स जैसे अपनी फोटो, नाम, सेंटर सभी चेक कर लें। एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और मुहर होनी चाहिए। 

2. परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन, हेडफोन आदि ले जाना सख्त मना है।

3. छात्र-छात्राओं के जूते-मोजे नहीं उतरवाएं जाएंगे। जूते पहनकर स्टूडेंट्स एग्जाम दे सकेंगे।

4. परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंच जाएं। स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।

5. 10वीं के छात्रों को मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्न के उत्तर ओएमआर शीट पर और डिस्क्रिप्टिव प्रश्नों के उत्तर परंपरागत आंसरशीट पर देने होंगे। ओएमआर शीट पर ओवर राइटिंग व कटिंग न करें। ऐसा करने पर उस प्रश्न के अंक नहीं मिलेंगे। 

6- बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं की शुचिता एवं सुरक्षा के दृष्टिगत 2023 में पहली बार सिलाई वाली उत्तरपुस्तिकाओं से परीक्षा कराई जाएगी। 

7- परीक्षा अवधि में केंद्र में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश या फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी।

8. सुरक्षा के खास इंतजाम
- पहली बार स्ट्रांग रूम में डबल लॉक में रखे प्रश्नपत्रों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्था और स्टैटिक मजिस्ट्रेट के स्मार्टफोन से जोड़ दिया गया है, ताकि रात में भी प्रश्नपत्रों की निगरानी हो सके। कैमरे की रिकॉर्डिंग कम से कम छह महीने तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के 8753 परीक्षा केंद्रों पर लगभग तीन लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

9. - परीक्षार्थियों को किसी भी तरीके से नकल कराने का प्रयास किया गया तो आरोपितों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

10. कॉल सेंटर, सोशल मीडिया, हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत
परीक्षार्थियों एवं जनसामान्य की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में कॉल सेंटर भी संचालित किया गया जिसमें 18001806607 और 18001806608 नंबरों और ई-मेल आईडी upboardexam23@gmail.com की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों, अभिभावकों एवं जनसामान्य की जिज्ञासाओं के समाधान के लिए व्हाट्सएप नंबर 9569790534, फेसबुक पेज upboardexam2023 एवं ट्वीटर हैंडल @upboardexam23 भी शुरू किए जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षार्थियों की विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाओं एवं जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001805310 व 18001805312 संचालित किए गए हैं।

UP Board Date Sheet 2023

हाईस्कूल ( UP Board High School Date Sheet 2023 )
- 16 फरवरी गुरुवार प्रात 08-11.15 बजे तक हिंदी व प्रारंभिक हिंदी
- 21 फरवरी मंगलवार प्रात 08-11.15 बजे तक गणित
सायं 02-5.15 बजे तक कंप्यूटर
- 22 फरवरी बुधवार- प्रात 08-11.15 बजे तक संस्कृत
- 23 फरवरी गुरुवार -प्रात 08-11.15 बजे तक वाणिज्य
- 27 फरवरी सोमवार-प्रात 08-11.15 बजे तक विज्ञान
- 01 मार्च बुधवार- प्रात 08-11.15 बजे तक अंग्रेजी
- 03 मार्च शुक्रवार- प्रात 08-11.15 बजे तक सामाजिक विज्ञान

UP Board Date Sheet 2023 - यहां क्लिक कर देखें पूरी डेटशीट

इंटरमीडिएट (  UP Board Inter Date Sheet 2023 )
- 16 फरवरी गुरुवार - सायं 02-5.15 बजे तक हिंदी, सामान्य हिंदी
- 20 फरवरी सोमवार-प्रात 08-1115 बजे तक लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए)

सायं 02-5.15 बजे तक भूगोल
- 21 फरवरी मंगलवार- सायं 02-5.15 बजे तक व्यवसाय अध्ययन

(वाणिज्य वर्ग के लिए), गृह विज्ञान
- 23 फरवरी गुरुवार- सायं 02-5.15 बजे तक कंप्यूटर
- 24 फरवरी शुक्रवार-सायं 02-5.15 बजे तक अंग्रेजी
- 25 फरवरी शनिवार-सायं 02-5.15 बजे तक मनोविज्ञान शिक्षा शास्त्रत्त् तर्कशास्त्र
- 27 फरवरी सोमवार- सायं 02-5.15 बजे तक जीव विज्ञान, गणित
- 28 फरवरी मंगलवार-सायं 02-5.15 बजे तक नागरिक शास्त्र
- 01 मार्च बुधवार- सायं 02-5.15 बजे तक अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान
- 02 मार्च गुरुवार-सायं 02-5.15 बजे तक इतिहास
- 03 मार्च शुक्रवार-सायं 02-5.15 बजे तक संस्कृत
- 04 मार्च शनिवार-सायं 02-5.15 बजे तक रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें