Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board Exam 2023: 10th exam will be on omr sheet question paper will be in two parts

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 : OMR शीट पर परीक्षा देंगे 10वीं के छात्र, दो भागों में होगा प्रश्न पत्र

यूपी बोर्ड 2023 में पहली बार हाईस्कूल की परीक्षा में ओएमआर शीट का भी उपयोग करेगा। प्रश्नपत्र हल करने के लिए 10वीं के छात्र-छात्राओं को सामान्य उत्तरपुस्तिका के साथ ही ओएमआर शीट भी दी जाएगी।

संजोग मिश्र प्रयागराजSat, 1 Oct 2022 06:19 AM
share Share
Follow Us on

UPMSP UP Board Exam 2023:  यूपी बोर्ड 2023 में पहली बार हाईस्कूल की परीक्षा ( UP Board 10th Exam 2023 ) में ओएमआर शीट का भी उपयोग करेगा। प्रश्नपत्र हल करने के लिए 10वीं के छात्र-छात्राओं को सामान्य उत्तरपुस्तिका के साथ ही ओएमआर शीट भी दी जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बोर्ड यह बदलाव करने जा रहा है। इस संबंध में बोर्ड के स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 70 अंकों की लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र को दो भागों में बांटा जाएगा।

प्रश्नपत्र के लगभग 30 प्रतिशत यानि 20 अंक का प्रथम भाग बहुविकल्पीय (मल्टीपल च्वॉयस क्वेश्चन) होगा, जिसका उत्तर परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट पर देना होगा। दूसरा भाग (लगभग 70 प्रतिशत या 50 नंबर का) वर्णनात्मक प्रश्नों का होगा, जिनके उत्तर पहले की तरह पारम्परिक कॉपी पर देने होंगे। इन प्रश्नपत्रों में सीआईएससीई की तरह उच्चतर चिंतन कौशल से संबंधित प्रश्न भी रखे जाएंगे।

कम्प्यूटर व मैनुअल दो तरह से जंचेंगी उत्तरपुस्तिकाएं
2023 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा, 2024 में 11वीं की वार्षिक गृह परीक्षा और 2025 की इंटर बोर्ड परीक्षा में ओएमआर शीट व्यवस्था लागू होगी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो तरह से होगा। ओएमआर शीट स्कैन करकम्प्यूटर से जांची जाएंगी व उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले की तरह शिक्षक करेंगे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें