UPMSP UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर योगी सरकार का आदेश, प्रश्न पत्रों पर हो 24 घंटे पुलिस का पहरा
UPMSP UP Board Exam : यूपी बोर्ड परीक्षा के बीच योगी सरकार ने निर्देश दिए हैं कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा 24 घण्टे अनिवार्य रूप से सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती होगी।
UPMSP UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने निर्देश दिए हैं कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा 24 घण्टे अनिवार्य रूप से सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती होगी। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा केन्द्र से संकलन केन्द्र के बीच अनिवार्य रूप से पर्याप्त सुरक्षा लगाई जाएगी। उन्होंने सोमवार को पुलिस कमिश्नर और सभी जिलाधिकारियों समेत एसपी-एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाए।
उन्होंने कहा है कि संज्ञान में आया है कि कुछ जिलों में परीक्षा केन्द्रों पर 24 घण्टे पुलिस सुरक्षा उपलब्ध नहीं है और परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को संकलन केन्द्र पुलिस सुरक्षा में नहीं ले जाया जा रहा है। यह स्थिति चिंताजनक है।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से जारी हैं। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2022 में 51,92,689 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।