UPMSP UP Board Exam 2022 : नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड ने पहली बार उठाया यह कदम
UPMSP UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड की परीक्षा में 1.16 लाख शिक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है। बोर्ड ने पहली बार अपने स्तर से केंद्र व्यवस्थापकों, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों और...
UPMSP UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड की परीक्षा में 1.16 लाख शिक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है। बोर्ड ने पहली बार अपने स्तर से केंद्र व्यवस्थापकों, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों और कक्ष निरीक्षकों की ऑनलाइन ड्यूटी लगाई है। इसका मकसद परीक्षा को शुचितापूर्वक और नकलविहीन संपन्न कराना है। सूत्रों के अनुसार 8373 परीक्षा केंद्रों पर लगभग एक लाख कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। 250 या इससे कम परीक्षार्थियों पर एक, 251 से 500 तक दो, 501 से 750 तक तीन और 750 से अधिक परीक्षार्थी होने पर चार कक्ष निरीक्षकों को लगाया गया है। प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक व एक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के हिसाब से 16746 प्रधानाचार्यों व वरिष्ठ शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है।
प्रयागराज के 321 केंद्रों पर 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मंगलवार को बैठक होगी। सुबह 11 से 12 बजे तक सभी जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 12.30 से 1.30 बजे तक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और 2 से 3 बजे तक केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक होगी।
- 24 से शुरू हो रही परीक्षा के लिए लगाए शिक्षक
- पहली बार ऑनलाइन लगाई गई है ड्यूटी
सभी 75 जिलों में पर्यवेक्षकों की हुई तैनाती
नकलविहीन बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी 75 जिलों में शिक्षा विभाग के अफसर को पर्यवेक्षक बनाया गया है। शिक्षा निदेशालय में उप शिक्षा निदेशक (सेवा-1) डॉ. नीरज पांडेय को प्रयागराज, उप शिक्षा निदेशक (अर्थ) राजेन्द्र प्रताप को फतेहपुर, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में वरिष्ठ विशेषज्ञ राजेन्द्र प्रसाद को प्रतापगढ़ और प्राचार्य आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान डॉ. स्कंद शुक्ल को कौशाम्बी का पर्यवेक्षक नामित किया गया है।
राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से जुड़े 321 केंद्र : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा नकलविहीन और शुचितापूर्वक संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी का पूर्वाभ्यास सोमवार को किया गया।
आठ जोनल, 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए : बोर्ड परीक्षा के लिए जिले को आठ जोन और 24 सेक्टर में बांटा गया है। इनमें आठ जोनल और 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।