यूपी बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्र ने रात 3 बजे डीआईओएस को किया फोन, पूछा ये सवाल
UPMSP UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जारी हैं। बहुत से छात्र प्रश्न पत्र के पैटर्न को लेकर अभी भी कंफ्यूज हैं। रात में एक छात्र ने कॉल करके परीक्षा का मीडियम पूछा।
UPMSP UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं जारी हैं। इस बीच परीक्षा से कुछ घंटे पहले रात सवा तीन बजे डीआईओएस के नम्बर पर कॉल करते हुए एक छात्र ने पूछा कि सर मेरा विज्ञान का प्रश्न पत्र हिन्दी में होगा या अंग्रेजी में। डीआईओएस ने कहा कि पूर्व के प्रश्न पत्र किस माध्यम से दिए, इस पर छात्र कुछ नहीं बोल सका, फोन काट दिया।
नहीं मिला राइटर
इंटर की दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर दो बजे से थी। एक छात्र अभिभावकों के साथ एक बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पंहुचा। अभिभावकों ने छात्र को चिकन पॉक्स होने की बात बताते हुए राइटर की विनती की। नियमों के अनुसार चिकनपॉक्स में राइटर नहीं दिया जा सकता है।
पूर्वांचल में चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाए, छह नकलची रस्टीकेट
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सोमवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते चार फर्जी परीक्षार्थियों पकड़े गए हैं। कक्ष निरीक्षकों की सूचना पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मिर्जापुर, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर और जौनपुर में नकल करते पकड़े गए छह परीक्षार्थियों को रस्टीकेट किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।