Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board Exam 2022: Armed guards of UP Police will guard UP Board 10th 12th question papers for 24 hours

UPMSP UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड प्रश्नपत्रों की 24 घंटे सुरक्षा करेंगे यूपी पुलिस के सशस्त्र गार्ड

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूपी पुलिस सशस्त्र गार्ड तैनात करेगी, जो 24 घण्टे प्रश्नपत्रों की सुरक्षा करेंगे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव...

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, लखनऊTue, 15 March 2022 08:00 AM
share Share

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूपी पुलिस सशस्त्र गार्ड तैनात करेगी, जो 24 घण्टे प्रश्नपत्रों की सुरक्षा करेंगे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 

उन्होंने सभी पुलिस कमिश्नरों व जिलाधिकारियों को भेजे आदेश में कहा है कि जिला प्रशासन प्रश्नपत्रों के पहुंचने से पहले ही प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। जिला मुख्यालय से परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों का वितरण जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी की निगरानी में डीआईओएस द्वारा पुलिस सिक्योरिटी में कराए जाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराया जाए। परीक्षा केन्द्रों पर भी प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र गार्ड उपलब्ध कराएं जाएंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी है। 

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 टाइम-टेबल
हिन्दी - 24 मार्च 2022
गृह विज्ञान - 26 मार्च 2022
पेंटिंग आर्ट कंप्यूटर - 28 मार्च 2022
संस्कृत - 29 मार्च 
वाणिज्य , सिलाई - 30 मार्च 2022
कृषि, मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिग, आईटी, आईटीईएस हेल्थ केयर - 31 मार्च
विज्ञान - 4 अप्रैल 2022
अंग्रेजी - 6 अप्रैल
सामाजिक विज्ञान - 9 अप्रैल 2022
गणित - 12 अप्रैल 2022

यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2022 टाइम-टेबल
24 मार्च 2022 - 
शाम 2:00 से 05:15 - हिन्दी, सामान्य हिन्दी

25 मार्च 
शुक्रवार प्रात: 8:00 से 11:15 संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्य कला
शाम 2:00 से 05:15 सामान्य आधारित विषय-(व्यासायिक वर्ग के लिए) कृषि शस्य विज्ञान
(एग्रोनामी)- प्रथम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिए)
कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी)- षष्ट्म प्रश्न पत्र - (कृषि भाग-2 के लिए)

26 मार्च 2022 शनिवार 
प्रात: 8:00 से 11:15 उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उडिया, कन्नड, सिन्धी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली
शाम 2:00 से 05:15 लेखाशास्त्र-नया पाठक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए) बहीखाता तथा लेखाशास्त्र-पुराना पाठक्रम - (वाणिज्य वर्ग के लिए)

28 मार्च 2022 सोमवार 
प्रात: 8:00 से 11:15-  भूगोल
शाम 2:00 से 05:15 - व्यवसाय अध्ययन- नया पाठक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए), व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार पुराना पाठक्रम-(वाणिज्य वर्ग के लिए) गृह विज्ञान

29 मार्च मंगलवार 
प्रात: 8:00 से 11:15 चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्रावैधिक), रंजनकला
शाम 2:00 से 05:15 अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल -पुराना पाठॺक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए)

30 मार्च 2022 बुधवार 
प्रात: 8:00 से 11:15 पालि, अरबी, फारसी
शाम 2:00 से 05:15 अंग्रेजी - नया पाठ्यक्रम, अंग्रेजी - पुराना पाठ्यक्रम

31 मार्च 2022 गुरुवार 
प्रात: 8:00 से 11:15 गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी, पुराना पाठक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए)
शाम 2:00 से 05:15 इतिहास

01 अप्रैल 2022 शुक्रवार 
प्रात: 8:00 से 11:15 औद्योगिक संगठन पुराना पाठक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए)
शाम 2:00 से 05:15 शस्य विज्ञान (व्यावसायिक), मानव विज्ञान कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र (कृषि भाग 1 के लिए), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान -नवम प्रश्न पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)

04 अप्रैल 2022 सोमवार 
प्रात: 8:00 से 11:15 मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र
शाम 2:00 से 05:15 जीव विज्ञान, गणित

06 अप्रैल 2022 बुधवार 
प्रात: 8:00 से 11:15 फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रोद्यौगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- प्रथम प्रश्न पत्र (केवल व्यासायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

शाम 2:00 से 05:15 कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान-द्वितीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग -1 के लिए)
कृषि अर्थशास्त्र-सप्तम प्रश्न पत्र (कृषि भाग -2 के लिए)

07 अप्रैल 2022 गुरुवार 
प्रात: 8:00 से 11:15 बीमा सिद्धान्त एवं व्यवहार पुराना पाठक्रम -(वाणिज्य वर्ग के लिए)
शाम 2:00 से 05:15 अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान

08 अप्रैल 2022 शुक्रवार
प्रात: 8:00 से 11:15 - फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रोद्यौगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- द्वितीय प्रश्न पत्र (केवल व्यासायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

शाम 2:00 से 05:15 - अधिकोषण तत्व पुराना पाठॺक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए) कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग -1 के लिए)
कृषि जन्तु विज्ञान-अष्ट्म प्रश्न पत्र (कृषि भाग -2 के लिए)

09 अप्रैल 2022 शनिवार 
प्रात: 8:00 से 11:15 काष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प, सिलाई शिल्प, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- तृतीय प्रश्न पत्र (केवल व्यासायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)
शाम 2:00 से 05:15 संस्कृत
कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी -पंचम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिए)
कृषि रसायन विज्ञान-दशम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2 के लिए)

11 अप्रैल 2022 सोमवार 
प्रात: 8:00 से 11:15 फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रोद्यौगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/ आईटीईएस हेल्थ केयर- चतुर्थ प्रश्न पत्र (केवल व्यासायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

शाम 2:00 से 05:15 रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र

12 अप्रैल 2022 मंगलवार 
प्रात: 8:00 से 11:15 फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रोद्यौगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- पंचम प्रश्न पत्र (केवल व्यासायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)
शाम 2:00 से 05:15 नागरिक शास्त्र
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें