Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board Exam 2022: 20 employees were posted for one candidate student did not appeared exam

यूपी बोर्ड : एक परीक्षार्थी के लिए तैनात थे 20 कर्मचारी, एग्जाम देने ही नहीं पहुंचा छात्र

UP Board Exam 2022 : गंगोह के एचआर इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड के उर्दू पेपर में सिर्फ एक छात्र पंजीकृत था। इस एक छात्र के लिए तैनात 16 शिक्षक व चार पुलिसकर्मी रहे लेकिन वो आया ही नहीं।

Pankaj Vijay संवाददाता, सहारनपुर गंगोहMon, 11 April 2022 08:04 PM
share Share
Follow Us on

UPMSP UP Board Exam 2022: यूपी के सहारनपुर जिले के एक परीक्षा केन्द्र पर अजब-गजब मामला सामने आया। यूपी बोर्ड के परीक्षा केन्द्र पर सोमवार को उर्दू के महज एक परीक्षार्थी का पेपर था। उसके लिए शिक्षक और पुलिसकर्मियों समेत कुल 20 लोग तैनात किए गए। हैरत की बात तो यह है कि वह इकलौता परीक्षार्थी भी परीक्षा देने नहीं पहुंचा। हालांकि समूचा परीक्षा स्टाफ पेपर का समय समाप्त होने तक कालेज में ही डटा रहा।

मामला गंगोह स्थित एचआर इण्टर कालेज का है। सोमवार को इस केन्द्र पर पहली पाली में हाईस्कूल में उर्दू विषय की परीक्षा थी। इस विषय का केवल एक ही छात्र था, जिसे परीक्षा देनी थी। नियम मुताबिक इस एक छात्र के लिए सभी प्रबंध किए गए। इसके लिए केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त सहायक, तीन आंतरिक सचल दल, परीक्षा विभाग इंचार्ज व सहायक, एक रिलीवर, दो लिपिक, एक कम्प्यूटर चालक व दो चपरासी सहित 16 लोगों का स्टाफ तैनात किया गया। वहीं सुरक्षा के लिहाज से चार पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। 

यहां तक तो सब ठीक रहा, लेकिन निराशा तब हुई जब इन तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी संबंधित छात्र परीक्षा देने ही नहीं आया। हालांकि पेपर खत्म होने के समय तक समूचा स्टाफ कॉलेज में ही ड्यूटी पर ही डटा रहा। प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि एक छात्र का पेपर था, लेकिन वह नहीं आया। उसके बाद भी 16 शिक्षा विभाग और चार पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।

रविदत्त ( डीआईओएस ) ने कहा, 'प्रत्येक बोर्ड परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था रहती है। चाहे एक छात्र हो या फिर इससे अधिक। गंगोह में एचआर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल उर्दू में एक छात्र परीक्षार्थी पंजीकृत था। लेकिन वह नहीं आया। व्यवस्था पूर्व परीक्षाओं की तरह ही रही।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें