Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board Exam 2021: Candidates of UP board exam increased by 70 thousand as the date increases 56 lakh will give UP board exam of 2021

UPMSP UP Board Exam 2021: तारीख बढ़ने पर 70 हजार बढ़ गए यूपी बोर्ड परीक्षा के अभ्यार्थी, 56 लाख देंगे 2021 की यूपी बोर्ड परीक्षा

2021 की यूपी बोर्ड परीक्षा में 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। कोरोना काल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की संख्या में मामूली कमी हुई है। बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल हाईस्कूल...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराज Thu, 7 Jan 2021 06:39 AM
share Share
Follow Us on

2021 की यूपी बोर्ड परीक्षा में 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। कोरोना काल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की संख्या में मामूली कमी हुई है। बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल हाईस्कूल के 29,94,312 और इंटरमीडिएट के 26,09,501 छात्र-छात्राएं मिलाकर कुल 56,03,813 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे हैं।

पिछले साल 10वीं में 30,24,480 व 12वीं में 25,86,339 कुल 56,10,819 परीक्षार्थियों के पंजीकरण हुए थे। इस प्रकार कोरोना काल में परीक्षार्थियों की संख्या में 7006 की कमी आई है। कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में कमी को देखते हुए यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि चौथी बार बढ़ाते हुए 5 जनवरी कर दी थी। इससे पहले 31 अक्तूबर तक 10वीं के 29,76,659 व 12वीं के 25,56,718 कुल 55,33,377 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। चौथी बार अंतिम तिथि बढ़ने पर 70,436 अतिरिक्त परीक्षार्थियों के पंजीकरण हुए हैं।

सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार 10वीं में 16,74,022 छात्र और 13,20,290 छात्राएं कुल 29,94,312 पंजीकरण हुए हैं। 12वीं में 14,73,771 छात्र  व 11,35,730 छात्राओं कुल 26,09,501 का रजिस्ट्रेशन हुआ है। सीबीएसई की ओर से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड पर भी तारीखें जारी करने का दबाव बढ़ गया है। पिछले साल बोर्ड ने सबसे पहले जुलाई में ही परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी थीं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें