Hindi Newsकरियर न्यूज़upmsp up board : Copies were being written outside case filed against 4 teacher and static magistrate

यूपी बोर्ड : बाहर लिखी जा रही थीं कॉपियां, टीचर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट समेत 4 पर केस दर्ज

यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई हुई। हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान ठाकुर शिव प्रताप सिंह स्मारक इंटर कॉलेज में उत्तरपुस्तिकाएं केंद्र के बाहर दूसरे स्कूल में लिखी जा

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, हिन्दुस्तान टीमThu, 2 March 2023 09:24 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान बुधवार को प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई हुई। सुबह की पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान ठाकुर शिव प्रताप सिंह स्मारक इंटर कॉलेज, महरछा हंडिया में उत्तरपुस्तिकाएं केंद्र के बाहर दूसरे कान्वेंट स्कूल में लिखी जा रहीं थीं। इस पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक लाल बाबू मौर्य ने केंद्र व्यवस्थापक अखिलेश कुमार सिंह, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक लाल गीतेश्वर सिंह, स्टैटिक मजिस्ट्रेट शेषमणि शुक्ल व कक्ष निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के खिलाफ हंडिया थाने में एफआईआर कराई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि इनके स्थान पर दूसरे केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व कक्ष निरीक्षक की तैनाती की गई है। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केंद्र को आजीवन डिबार करने के साथ मान्यता छीनने की संस्तुति भी की जा रही है। हालांकि उत्तरपुस्तिकाओं पर रोल नंबर नहीं होने के कारण यह पता नहीं चल सका कि किन परीक्षार्थियों की कॉपी थी। 

शिव प्रताप इंटर कॉलेज केंद्र की कॉपियां कुछ दूर स्थित आरडी मेमोरियल स्कूल में लिखे जाने की जानकारी एसडीएम सार्थक अग्रवाल को हुई तो सराय ममरेज समेत अन्य थानों की फोर्स लेकर आरडी मेमोरियल स्कूल की घेराबंदी की गई। छापेमारी के दौरान एक कमरे में बोर्ड की कॉपियां लिखी जातीं पकड़ीं गईं।

प्रत्येक केंद्र की चार बार हो चुकी निगरानी
यूपी बोर्ड अब तक प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों की औसतन चार-चार बार जांच कर चुका है। स्ट्रांग रूमों की निगरानी कई बार कराई गई है। सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अब तक कुल 23,894 बार इन केंद्रों का निरीक्षण हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें