UPMSP UP Board Class 10 12 Exam 2021: 118 देशों की आबादी से अधिक है यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या
अपनी स्थापना के 100 साल मना रहे यूपी बोर्ड की 2021 परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या दुनिया के 118 देशों की आबादी से भी अधिक है। दुनिया की बसे बड़ी परीक्षा कराने वाले बोर्ड से इस बार...
अपनी स्थापना के 100 साल मना रहे यूपी बोर्ड की 2021 परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या दुनिया के 118 देशों की आबादी से भी अधिक है। दुनिया की बसे बड़ी परीक्षा कराने वाले बोर्ड से इस बार हाई स्कूल के 2994312 और इंटर के 2609501 कुल मिलाकर 5603813 छात्र-छात्राएं 24 अप्रैल से शुरू हो रही परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से जारी दुनियाभर के 233 देशों की 2019 की जनसंख्या को देखने पर साफ है कि आधे से अधिक 118 देशों की जनसंख्या 56 लाख से कम है। ये स्थिति तब है जबकि यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों की संख्या में पिछले कुछ सालों में कमी हुई है। नकल के सहारे पास होने के लिए आने वाले लाखों छात्र कम हुए हैं। 2018 की बोर्ड परीक्षा के लिए 66, 37, 018 परीक्षार्थी पंजीकृत थेष जोइश साल घटकर 56.03 लाख रह गए हैं।
साढ़े पांच हजार बच्चों से हुई थी शुरूआत
यूपी बोर्ड की शुरूआत महज 5744 (5655 हाईस्कूल व 89 इंटर) परीक्षार्थियों से हुई थी। 1921 में स्थापित यूपी बोर्ड ने पहली सार्वजनिक परीक्षा 1023 में कराई थी। उस वक्त 10वीं के लिए 179 और 12वीं की परीक्षा के लिए महज एक केंद्र बनाया गया था। धीरे-धीरे परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ती गई।
परीक्षा कराने में लगती है पूरी सरकारी मशीनरी
10वीं-12वीं की परीक्षा कराने में पूरी सरकारी मशीनरी लगती है। 50 से अधिक सरकारी विभाग के अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए लगाया जाता है। परीक्षा के दौरान सेंटर के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहती है।
हाईस्कूल में 37, इंटर में 106 विषय
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में कुल 37 और इंटरमीडिएट में 106 विषय निर्धारित हैं। इसमें 10वीं-12वीं में एक विषय नैतिक, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा स्कूल आन्तरिक रूप से लेते हैं। इंटर में व्यावसायिक शिक्षा के कुल 41 ट्रेड्स विषय भी सम्मिलित हैं।
कई बड़े देश की जनसंख्या भी कम
आंकड़ों की बात करें तो कई बड़े देशों की जनसंख्या यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों से कम पड़ जाएगी। फिनलैंड व स्लोवाकिया में क्रमश: 55 व 54 लाख, नार्वे में 53, न्यूजीलैंड, फिलिस्तीन व आयरलैंड की आबादी 49-49 लाख है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।