Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board: Candidates will get admit card soon

UPMSP यूपी बोर्ड: परीक्षार्थियों को जल्द मिलेंगे प्रवेश पत्र

UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2022: 16 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को जल्द उनके प्रवेश पत्र मिल जाएंगे। यूपी बोर्ड के पांचो

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजMon, 30 Jan 2023 11:45 PM
share Share

UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2022: 16 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को जल्द उनके प्रवेश पत्र मिल जाएंगे। यूपी बोर्ड के पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोखपुर को प्रवेश पत्र प्राप्त हो चुके हैं और पैकिंग का काम शुरू हो गया है। मंगलवार से विभिन्न जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों को प्रवेश पत्र, नॉमिनल रोल, ओएमआर शीट, केंद्र सूची, अवार्ड ब्लैंक, उपस्थिति पत्रक आदि भेजा जाएगा। जल्द ही प्रवेश पत्र ई-मेल से स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी भेज दिए जाएंगे। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा ने बताया कि प्रवेश पत्र आदि की पैकिंग हो रही है। मंगलवार से जिलों को भेजा जाएगा।

कोई परेशानी हो तो हेल्पलाइन से करें संपर्क:
प्रवेश पत्र संबंधी कोई परेशानी होने पर परीक्षार्थी बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। मेरठ 0121-2660742/9454457256, बरेली 0581-2576494, प्रयागराज 0532-2423265/9838510862, वाराणसी 0542-2509990, गोरखपुर 0551-2205271 और मुख्यालय 18001805310/18001805312 के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें