Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board : Big change in UP Board 9th and up board 10th exam pattern 10 subjects exam instead of 6 paper

यूपी बोर्ड 9वीं और 10वीं परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, 6 की बजाय होगी 10 विषयों की परीक्षा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मद्देनजर यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ व दस में बड़े बदलाव की तैयारी की है। 2025-26 सत्र से कक्षा नौ में दस विषयों की परीक्षा होगी। अभी छह विषयों की परीक्षा होती है।

Pankaj Vijay मुख्य संवाददाता, मुख्य संवाददाताWed, 19 June 2024 08:24 AM
share Share

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ व दस में बड़े बदलाव की तैयारी की है। 2025-26 सत्र से कक्षा नौ में दस विषयों की परीक्षा होगी। अभी छह विषयों की परीक्षा होती है। इसके साथ ही त्रिभाषा फॉर्मूला भी लागू करेंगे। बोर्ड से जुड़े 27 हजार से अधिक स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नौ व दस के 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए अगले सत्र से चरणबद्ध तरीके से बदलाव को लागू करने के लिए बोर्ड ने 29 जून तक सभी हितधारकों से मेल आईडी upmspncf2023@gmail.com पर सुझाव मांगे हैं।

त्रिभाषा फॉर्मूले के तहत सभी विद्यार्थियों के लिए हिन्दी पढ़ना अनिवार्य होगा। इसके अलावा संस्कृत, गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी, तमिल, तेलगू, मलयालम, नेपाली, पालि, अरबी, फारसी और अंग्रेजी में से दो भाषाओं को लेना होगा। गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान सभी के लिए अनिवार्य होगा। गृह विज्ञान, मानव विज्ञान, वाणिज्य, एनसीसी, कंप्यूटर, कृषि या पर्यावरण विज्ञान में से कोई एक विषय लेना होगा। कला शिक्षा क्षेत्र के तहत चित्रकला, रंजन कला, संगीत गायन या संगीत वादन में से किसी एक विषय का चयन करना होगा। 

शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा के तहत नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा समाजोपयोगी उत्पादक एवं समाजसेवा कार्य सभी के लिए अनिवार्य होगा। व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत 31 विषयों में से एक का चयन करना होगा। शारीरिक, कला एवं व्यावसायिक शिक्षा में 30 नंबर की लिखित परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें