Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board : 3500 students who got zero marks in 12th inter marksheet may not get Admission in colleges

यूपी बोर्ड में जीरो नंबर पाकर पास 3500 छात्रों का दाखिला मुश्किल

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के तैयार रिजल्ट में गड़बड़ियों का खामियाजा छात्रों को भगुतना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा नुकसान इंटर के लगभग साढ़े तीन हजार छात्र-छात्राओं का होने वाला है क्योंकि बोर्ड ने उनको...

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता , लखनऊSat, 14 Aug 2021 07:13 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के तैयार रिजल्ट में गड़बड़ियों का खामियाजा छात्रों को भगुतना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा नुकसान इंटर के लगभग साढ़े तीन हजार छात्र-छात्राओं का होने वाला है क्योंकि बोर्ड ने उनको सिर्फ प्रमोट किया और नम्बर के स्थान पर क्रास बना दिया। अब इन साढ़े तीन हजार छात्रों के सामने सबसे बड़ी मुश्किल स्नातक में प्रवेश लेने की है। 
   
लखनऊ के सभी महाविद्यालयों में मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जा रहे हैं। महाविद्यालय मेरिट हाईस्कूल और इंटर में मिले अंकों के आधार पर तैयार करेंगे। इन छात्रों के पास इंटर में कोई नम्बर नहीं है इसलिए ये आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है। यदि प्रवेश फार्म भर भी दें तो इन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आ सकेगा। 

सभी स्कूल में छह से दस ऐसे छात्र  : मार्कशीट में नम्बर के स्थान पर क्रास और प्रमोट ऐसी मार्कशीट शहर के सभी राजकीय और सरकारी के स्कूलों में मौजूद हैं। औसतन छह से दस छात्र-छात्राएं सभी स्कूलों में हैं। इसके साथ ही मान्यताप्राप्त स्कूलों में शहर के बड़े स्कूलों को छोड़ दें तो सभी बजट स्कूलों में ऐसे दो से चार छात्र हैं। जिनको बिना नम्बर के प्रमोट किया गया है। 

प्रधानाचार्य स्वयं भेज रहे रजिस्टर्ड डाक : इंटर और हाईस्कूल के छात्रों को बिना नम्बर के प्रमोट किया गया तो छात्र और अभिभावक दोनो परेशान हो गए। बोर्ड ने नम्बर से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे हैं लेकिन बिना नम्बर के छात्रों को क्या करना है, इसके लिए कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

नम्बर देने के बाद भी अंक नहीं मिले
बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी किया था। तब ये निर्देश दिए थे कि ऐसे छात्र जो मूल्यांकन के दौरान लिखित भाग में न्यून्तम उत्तीर्णांक प्राप्त कर सके हैं लेकिन आन्तिरक मूल्यांकन में उत्तीर्ण हैं उनको बिना अंक के सामान्य प्रोन्नति दी गई है। वहीं प्रधानाचार्यों का कहना है कि हमारे जिन छात्रों की मार्कशीट में नम्बर नहीं चढ़े हैं, उनके नम्बर अच्छे थे। ऐसे कॉलेजों में अमीनाबाद इंटर कॉलेज, ब्राइटलैण्ड कॉलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, एसएसजेडी इंटर कॉलेज समेत कई विद्यालय हैं। हालांकि सुधार के लिए 16 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं।

स्कूलों की बात
एसएल मिश्रा (प्रधानाचार्य, अमीनाबाद इंटर कॉलेज) ने कहा, हमारे कॉलेज में सात छात्रों की मार्कशीट में सिर्फ प्रमोट लिखा है और अंक के स्थान पर क्रास है। हमने बोर्ड को विवरण भेज दिया है। 

रचित मानस (ज्वाइंट डारेक्टर,  ब्राइटलैण्ड कॉलेज) ने कहा, हमारे यहां 23 छात्र ऐसे हैं। जिनके नम्बर समेत अन्य विवरण सही से भेजे गए थे। इसके बावजूद उन छात्रों की मार्कशीट पर कोई अंक नहीं हैं। 

मुकेश कुमार सिंह (डीआईओएस) ने कहा, मार्कशीट में गड़बड़ी और मूल्यांकन के सम्बंध में शिकायतें आयी हैं। सभी असंतुष्ट छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गए हैं। बोर्ड अन्तिम निर्णय लेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें