Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board 12th Result 2022 : know how many students got distinction first division in up board inter result

UPMSP UP Board 12th Result 2022 : जानें कितने छात्रों की आई डिस्टिंक्शन और फर्स्ट डिविजन

UPMSP UP Board 12th Result 2022 : यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा ससम्मान और प्रथम श्रेणी में पास करने वालों की संख्या इस बार बढ़ गई है। जबकि द्वितीय और तृतीय श्रेणी वालों की संख्या में कमी आई है।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSun, 19 June 2022 09:45 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा ससम्मान और प्रथम श्रेणी में पास करने वालों की संख्या इस बार बढ़ गई है। जबकि द्वितीय और तृतीय श्रेणी वालों की संख्या में कमी आई है।

5.52 प्रतिशत छात्र ससम्मान हुए पास : 2022 की इंटर परीक्षा के लिए पंजीकृत 2410971 परीक्षार्थियों में से 2237578 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 19,09,249 को सफलता मिली है। सफल परीक्षार्थियों में से 105387 यानी 5.52 प्रतिशत ससम्मान पास हुए हैं। 2020 में 3.41 प्रतिशत ससम्मान पास हुए थे। इस प्रकार ससम्मान पास होने वालों की संख्या 2020 की तुलना में 2.11 प्रतिशत अधिक है।

41.49 प्रतिशत को मिला फर्स्ट डिविजन : इंटर में सफलता पाने वाले 1909249 परीक्षार्थियों में से 792070 प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। यह संख्या कुल परीक्षार्थियों का 41.49 प्रतिशत है। प्रथम श्रेणी में पास होने वालों की संख्या 2020 के मुकाबले 7.58 प्रतिशत बढ़ी है। 2019 में 31.97 प्रतिशत परीक्षार्थी ही प्रथम श्रेणी में पास हुए थे।

42.49 छात्रों को मिला सेकेंड डिविजन : इंटर में 811304 (42.49 प्रतिशत) को सेकेंड डिविजन मिला है। 2020 की तुलना में इस श्रेणी में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में 11.13 प्रतिशत की कमी आई है। 2020 परीक्षा में सफल 18,54,099 परीक्षार्थियों में से 99,41,61 (53.62 प्रतिशत) परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में पास हुए थे।

चार फीसदी को मिली तृतीय श्रेणी: इस वर्ष सिर्फ चार प्रतिशत परीक्षार्थी ही तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं। इंटर में 79,246 (4.15 फीसदी) तृतीय श्रेणी के साथ पास हुए हैं। तृतीय श्रेणी में पास होने वालों की संख्या 2020 की तुलना में 2.44 प्रतिशत कम हुई है। 2020 में 18,54,099 में से 121528 (6.55 प्रतिशत) तृतीय श्रेणी में पास हुए थे।

छह प्रतिशत ग्रेस मार्क्स से हुए पास
इस वर्ष 121242 परीक्षार्थी ऐसे हैं, जिन्हें ग्रेस मार्क देकर पास किया गया है। यह संख्या परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थियों का 6.35 प्रतिशत है। 2020 की तुलना में ग्रेस मार्क्स से पास होने वालों की संख्या लगभग ढाई गुना बढ़ी है। 2020 में 46483 यानी 2.51 प्रतिशत परीक्षार्थी ग्रेस मार्क से पास हुए थे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें