Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board 12th Exam 2021 : how to get good marks in Business Organisation and Correspondence up board inter paper

यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 : व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार के पेपर में यूं लाएं अच्छे मार्क्स

यूपी बोर्ड के इंटर वाणिज्य वर्ग में व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार विषय सरल एवं अच्छे अंक प्रदान करने वाला है। इसमें देशी व विदेशी व्यापार, पत्र व्यवहार, व्यवसाय प्रबंध तथा पूंजी बाजार की तैयारी...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 31 March 2021 10:12 PM
share Share

यूपी बोर्ड के इंटर वाणिज्य वर्ग में व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार विषय सरल एवं अच्छे अंक प्रदान करने वाला है। इसमें देशी व विदेशी व्यापार, पत्र व्यवहार, व्यवसाय प्रबंध तथा पूंजी बाजार की तैयारी खूब अच्छी तरह से करें। प्रश्न पत्र की तैयारी करने के लिए थ्योरी याद करें, बीजक एवं विक्रय विवरण का सवाल हल करके अभ्यास करें तथा पत्रों को भी लिखकर अभ्यास करें। प्रश्नपत्र में 1-1 अंक के 10 बहुविकल्पीय, 2-2 नंबर के 10 अति लघु उत्तरीय, 5-5 अंक के 6 लघु उत्तरीय और 10-10 नंबर के 4 विस्तृत उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

टिप्स
-बीजक विक्रय विवरण आदि क्रियात्मक प्रश्न को उचित प्रारूप में सही सही हल करें।
-पत्रों को लिखते समय सही प्रारूप मे तथा भाषा का विशेष ध्यान रखें।
-सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर कोटेशन के साथ लिखें।
-विस्तृत उत्तरीय प्रश्न का उत्तर समझाकर लिखें।
-प्रश्नों के उत्तर निर्धारित शब्द सीमा में दें, अनावश्यक विस्तार न करें।
-महत्वपूर्ण प्रश्नों का उत्तर लिखकर अभ्यास करना चाहिए।
-विषय सामग्री को शीर्षकों और उपशीर्षकों में बांटकर लिखना चाहिए

मेजर माधुरी जायसवाल (वाणिज्य अध्यापिका, संत एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज) ने कहा, थ्योरी प्रश्न का उत्तर देते समय हेडिंग जरूर देने का प्रयास करें तथा उत्तर प्रश्न के मुताबिक होना चाहिए। यदि विषय सामग्री संबंधी किसी लेखक का उपर्युक्त कथन याद है तो उसे लिखना चाहिए। लेखकों के कथन लिखे जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें