UPMSP UP Board 12th Exam: 32 जिलों के 190 स्कूलों ने अपलोड नहीं किया 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा का परिणाम
2021 की 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं के प्री बोर्ड परीक्षा का परिणाम 190 स्कूलों ने नहीं दिया। सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ला ने निर्धारित कैलेंडर के मुताबिक 12वीं के बोर्ड...
2021 की 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं के प्री बोर्ड परीक्षा का परिणाम 190 स्कूलों ने नहीं दिया। सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ला ने निर्धारित कैलेंडर के मुताबिक 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों की फरवरी में आयोजित प्री बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक और पूर्णांक वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे।
इसके साथ ही इन परीक्षार्थियों की विगत कक्षा 11 की छमाही व वार्षिक परीक्षा का परिणाम और कक्षा 11 की कृषि भाग एक की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं की छमाही परीक्षा का प्राप्तांक और पूर्णांक उपलब्ध कराने को कहा था। लेकिन 32 जिलों के कुल 190 स्कूलों ने वांछित सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई है।
सचिव ने बुधवार को संबंधित जिलों के डीआईओएस को भेजे पत्र में लिखा है कि इस लापरवाही पर शासन ने घोर अप्रसन्नता व्यक्त की है। अत: संबंधित स्कूलों से तत्काल वांछित सूचनाएं अपलोड करवाना सुनिश्चित करें।
देवरिया के 25, प्रयागराज के 18 स्कूल डिफाल्टर
प्रयागराज। सचिव ने स्कूलों की सूची भी डीआईओएस को भेजी है। सूची में सर्वाधित देवरिया के 25, प्रयागराज समेत हरदोई व लखनऊ के 18 18, मौनपुरी 16, कानपुर नगर 12, कौशाम्बी व बस्ती के 10 10 स्कूलों के नाम हैं। रायबरेली 9, कुशीनगर छह, आगरा व सुल्तानपुर के 5 5 स्कूल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।