Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board 10th result 2023: 3 37 lakh high school students failed in one subject

UPMSP UP Board 10th result 2023: हाईस्कूल के 3.37 लाख परीक्षार्थी एक विषय में फेल

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के लिए पंजीकृत 31,16,454 परीक्षार्थियों में से 28,63,621 परीक्षा में शामिल हुए और 25,70,987 (89.78 प्रतिशत) पास हैं। इनमें से 3,37,111 (13.29 प्रतिशत) परीक्षार्थी एक विष

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजWed, 26 April 2023 06:56 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के लिए पंजीकृत 31,16,454 परीक्षार्थियों में से 28,63,621 परीक्षा में शामिल हुए और 25,70,987 (89.78 प्रतिशत) पास हैं। इनमें से 3,37,111 (13.29 प्रतिशत) परीक्षार्थी एक विषय में फेल हो गए हैं। यूपी बोर्ड के नियम के अनुसार हाईस्कूल के छह में से पांच विषय में पास होने पर छात्र को पास मान लिया जाता है। ऐसे में एक विषय में फेल छात्र चाहें तो अपनी मार्कशीट सुधारने के लिए अंक सुधार या इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं।

जबकि 330 दो विषय में फेल हैं और कम से कम एक विषय में पास होने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा। 2,63,966 (10.40 फीसदी) छात्र-छात्राएं तीन या अधिक विषय में फेल हैं और बोर्ड ने इन्हें क्रेडिट सिस्टम के लिए अर्ह माना है। यानि ऐसे छात्र चाहें तो जिस विषय में पास हैं उनके अलावा अन्य विषयों में अगले तीन वर्षों तक परीक्षा दे सकते हैं। इस दौरान वे यदि कुल पांच विषयों में पास हो जाते हैं तो उन्हें हाईस्कूल पास की मार्कशीट दे दी जाएगी। पिछले साल की तुलना में इस साल एक विषय में फेल होने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। 2022 में 2,79,102 (12.56 प्रतिशत) परीक्षार्थी एक विषय जबकि 762 परीक्षार्थी दो विषय में फेल थे। 2020 में 3,27,663 (14.19 प्रतिशत) छात्र एक विषय में जबकि 711 दो विषय में फेल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें