UPMSP UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित, इस लिंक पर चेक करें परीक्षाफल
UPMSP यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल के बाद अब इंटरमीडिएट रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र यहां अपना रिजल्ट चेक करें।
UP Board 10th Result 2022: यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज (18 June 2022) को जारी कर दिया गया। हाईस्कूल में कुल 88.18% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। टॉप टेन में 27 बच्चों में से सिर्फ 8 बालक और 19 बालिकाएं हैं।कानपुर नगर के प्रिंस पटेल, अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर कानपुर ने हाई स्कूल में टॉप किया है। उन्हें 600 में से 586 अंक प्राप्त हुए हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित किया गया। लेकिन छात्र अपना रिजल्ट livehindustan.com पर भी आसानी से चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने की तिथि और समय का ऐलान शुक्रवार को कर दिया था। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार, हाईस्कूल के करीब 28 लाख छात्रों का रिजल्ट कल दोपहर दो बजे और इंटरमीडिएट के करीब 24 लाख छात्रों का रिजल्ट दोपहर बाद 4 बजे जारी किया जाएगा।
Direct Link- UP Board 10th Result 2022
Direct Link- UP Board 12th Result 2022
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को समय पर रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। यूपी बोर्ड की ओेर से रिजल्ट की तिथि और समय ऐलान किए जाने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब 52 लाख छात्रों की दुविधा दूर हो गई। ये छात्र अब कल शनिवार को अपना रिजल्ट पा सकेंगे।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च से अप्रैल के बीच हुई थी। परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।