Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board 10th Result 2022: Prisoner sentenced to death passed high school examination in first class

UPMSP UP Board 10th Result 2022 : फांसी की सजा पाए कैदी ने हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की

UPMSP UP Board 10th Result 2022 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट शनिवार, 18 जून को जारी कर गए। इस साल नए परीक्षा पैर्टन से हुई परीक्षा में एक सजाचाफ्ता कैदी ने प्रथम श्रेणी से परी

Alakha Ram Singh भाषा, शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)Sun, 19 June 2022 07:57 PM
share Share
Follow Us on

UPMSP UP Board 10th Result 2022 : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की अदालत से फांसी की सजा प्राप्त एक कैदी ने उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। जिला कारागार शाहजहांपुर के जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने रविवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि जिले की एक अदालत ने पांच साल के मासूम बच्चे के हत्‍या के मामले में मनोज नामक व्यक्ति को को फांसी की सजा सुनाई थी। इसके बाद भी मनोज ने जेल से ही पढ़ाई करके हाई स्‍कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।  

शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इस वर्ष की हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदी मनोज यादव थाना कलान क्षेत्र का रहने वाला है और वह 28 जनवरी 2015 को पांच वर्षीय अनमोल की गोली मारकर हत्या करने का दोषी है। इस मामले में 24 नवंबर 2021 को उसे फांसी की सजा सुनाई गयी थी। उन्होंने बताया कि सजा सुनाए जाने के पहले ही मनोज ने कक्षा 10 का फॉर्म जेल से ही भरा था, परंतु फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद उसने पढ़ना छोड़ दिया। पांडेय ने बताया कि हमने उसे लगातार मन लगाकर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और फिर उसने पढ़ाई की और 64 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास कर ली। पांडेय ने बताया कि मनोज को पढ़ाई के लिए पुस्तकें आदि उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई तथा समय-समय पर उससे मिलकर पढ़ाई के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की जाती रही।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें